1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हैती की मदद में खुला क्यूबा का आसमान

१५ जनवरी २०१०

अमेरिका और क्यूबा के बीच संबंधों में पहले जैसे तनाव तो नहीं हैं, लेकिन उन्हें सामान्य नहीं कहा जा सकता है. अब सबको अचंभे में डालते हुए क्यूबा ने अमेरिकी राहत विमानों को अपने वायु क्षेत्र से गुज़रने की अनुमति दी है.

https://p.dw.com/p/LWhG
तस्वीर: AP

वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता टॉमी वीटोर ने सूचित किया है कि हैती के भूकंप पीड़ितों को लाने वाले राहत विमान अब क्यूबाई वायु क्षेत्र से होकर आ सकते हैं. क्यूबा सरकार ने इस आशय की अनुमति दे दी है.

उन्होंने बताया कि हैती से गुआंतानामो बे तक की इन उड़ानों के लिए क्यूबा सरकार के साथ एक समझौता हो चुका है. वहां से उन्हें फ़्लोरिडा भेजा जाएगा. अब हैती से आने वाली उड़ानों में 90 मिनट कम समय मिलेगा.

अमेरिकी सैनिक राहत सेवा की ओर से हैती के भूकंप पीड़ितों को गुआंतानामो बे में लाकर वहां उनका इलाज किया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को वहां से दक्षिण फ़्लोरिडा भेजा जा रहा है.

बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने के बाद क्यूबा के प्रति अमेरिका के रुख़ में कुछ नरमी आई है. पिछले साल अमेरिका ने क्यूबा की यात्रा के लिए छूट दी है और अब क्यूबाई मूल के अमेरिकी अब अपने रिश्तेदारों को धन भी भेज सकते हैं.

लेकिन साथ ही ओबामा ने स्पष्ट कर दिया है कि लोकतांत्रिक परिवर्तनों के बिना क्यूबा के ख़िलाफ़ अमेरिकी प्रतिबंध ढीले नहीं किए जाएंगे.

वायु क्षेत्र खोलने की इस घोषणा को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह सैनिक सुरक्षा से जुड़ा हुआ मसला है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उज्ज्वल भट्टाचार्य

संपादन: एस गौड़