1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हेडली मामले में अमेरिकी खुफिया विभाग तलब

२२ अक्टूबर २०१०

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि डेविड हेडली की पत्नी के बयानों को लेकर नए सिरे से समीक्षा की जाएगी. हेडली की पत्नियों ने पहले ही बता दिया था कि उनका पति आतंकवादी है. मुंबई हमलों की साजिश के बारे में भी आगाह किया था.

https://p.dw.com/p/PkU1
तस्वीर: picture alliance/dpa

अमेरिका के एक शीर्ष खुफिया अधिकारी के मुताबिक हेडली के बारे में मिली जानकारियों की फिर समीक्षा होगी. देखा जाएगा कि अमेरिकी जांच और खुफिया एजेंसियों ने सूचनाओं को कितनी संजीदगी से लिया. मोरक्को की रहने वाली हेडली की एक पत्नी ने 2007 में मुंबई हमलों की साजिश से संबंधित जानकारी दी थी. हेडली की पत्नी का दावा है कि उसने एफबीआई को बताया था कि उसका पति आतंकवादी है.

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने मुंबई पर हमले को लेकर भारत को जानकारी मुहैया कराई. लेकिन हेडली की पत्नी का कहना है कि अगर हेडली को पहले ही गिरफ्तार कर लिया जाता तो मुंबई हमले की साजिश से जुड़ी ठोस जानकारियां मिल जातीं.

खोजी पत्रकारिता करने वाली एक वेबसाइट प्रोपब्लिका के अनुसार एफबीआई ने हेडली की पत्नियों से मिली सूचनाओं पर खास ध्यान नहीं दिया. हेडली आजाद घूमता रहा, उसने भारत के कई चक्कर भी लगाए.

इन रिपोर्टों के बाद एक उच्च अधिकारी के हवाले से पत्रकार सबेस्टियन रोटेला ने कहा कि इन कमियों पर गहराई से गौर किया जाएगा. एफबीआई, सीआईए और डीईए को हेडली की पत्नी की शिकायत भेज दी गई है. तीनों विभागों से इस पर सफाई मांगी गई है. मामले को नेशनल इंटेलिजेंस निदेशालय ने संज्ञान में लिया है. संस्थान के प्रवक्ता जैमी स्मिथ ने कहा, ''निदेशक क्लैपर ने समीक्षा की पहल की है ताकि जरूरी सीख मिल सके.''

हेडली की पहली पत्नी ने 2005 में और दूसरी ने 2007 में एफबीआई को अपने पति के आतंकवादी होने की सूचना दे दी थी. आरोप हैं कि इन सूचनाओं के बावजूद अमेरिकी एजेंसियों ने हेडली पर नकेल कसने की कोई कोशिश नहीं की. इसके बाद नवंबर 2008 में मुंबई पर आतंकवादी हमले हुए, जिनमें 170 लोगों की मौत हुई. मुंबई हमलों की साजिश में हेडली की अहम भूमिका रही. हमलों से पहले वह कई बार मुंबई आया और हमलों वाली जगह का चुनाव उसी ने किया.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें