1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हाल में हुए विस्फोट

७ सितम्बर २०११

बुधवार को दिल्ली में हुए धमाकों के दो ही महीने पहले मुंबई में तीन बम धमाके हुए थे. एक नजर पिछले पांच साल में हुए बड़े धमाकों पर.

https://p.dw.com/p/12UI9
तस्वीर: AP

2006

मार्चः वाराणसी के ट्रेन स्टेशन और मंदिर में धमाका. 20 लोगों की मौत.

जुलाईः मुंबई लोकल में सिलसिलेवार धमाके, 187 की मौत और 800 घायल इन धमाकों के बाद भारत पाकिस्तान शांति वार्ता रोक दी गई थी.

सितंबरः मालेगांव में तीन सिलेसिलेवार धमाकों में 100 घायल हुए और 38 लोग मारे गए. एक धमाका मस्जिद में भी हुआ था.

2007

फरवरीः भारत पाकिस्तान के बीच मैत्री बढ़ाने के लिए चली ट्रेन पर बम फेंका गया. 66 यात्रियों की मौत. इनमें अधिकतर पाकिस्तानी नागरिक थे.

मईः हैदराबाद में 17वीं सदी की मक्का मस्जिद के बाहर धमाका. 11 लोगों की मौत और 15 घायल.

अगस्तः हैदराबाद में हुए दो बम धमाकों में 40 लोगों की मौत और 50 घायल.

नवंबरः उत्तर प्रदेश के तीन शहरों में अदालत के बाहर हुए बम धमाकों में 13 की जान गई.

2008

मईः जयपुर में 8 सिलसिलेवार धमाके 65 की मौत, 150 घायल. इंडियन मुजाहिदीन नाम के गुट ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली.

26 जुलाईः बैंगलोर में 8 धमाके.

27 जुलाईः अहमदाबाद में 16 धमाके. 45 लोगों की जान गई और 160 से ज्यादा घायल हुए. इन धमाकों की जिम्मेदारी भी इंडियन मुजाहिदीन ने ली.

13 सितंबरः नई दिल्ली में सिलसिलेवार बम धमाके. 22 लोगों की मौत और 98 घायल. यह धमाके बाजारों में हुए. जिम्मेदारी इंडियन मुजाहिदीन ने ली.

30 अक्तूबरः गुवाहटी में एक दर्जन बम धमाके. 71 की मौत और 300 घायल.

26-29 नवंबरः 10 बंदूकधारी मुंबई में घुसे और सुनियोजित तरीके से मुंबई के कई ठिकानों पर हमला किया जिसमें 166 लोगों की मौत हुई.

2010

13 फरवरीः पुणे की जर्मन बेकरी में धमाका हुआ जिसमें 16 लोगों की मौत हुई. आरोप इंडियन मुजाहिदीन पर लगाया गया. 

2011

मुंबई में तीन बम धमाके. 26 की मौत. किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली और कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए जमाल