1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हार से बौख़लाए हैर्था बर्लिन के प्रशंसक

१४ मार्च २०१०

जर्मन फ़ुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में शनिवार का दिन खेल के लिए कम हंगामे के लिए ज़्यादा सुर्ख़ियों में आया. हैर्था बर्लिन की हार से नाराज़ क़रीब 100 प्रशंसकों के स्टेडियम और उसके बाहर ख़ूब उत्पात मचाया. 30 लोग ग़िरफ़्तार हुए.

https://p.dw.com/p/MSPu
बर्लिन के थिओफ़ानिस गेकासतस्वीर: AP

बर्लिन में अपने घरेलू मैदान पर क़रीब 58 हज़ार दर्शकों की भीड़ के बीच हैर्था बर्लिन की हार हुई. न्यूरेमबर्ग और हैर्था बर्लिन के बीच आख़िरी समय तक स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा लेकिन अतिरिक्त समय में ग्रीस के स्ट्राइकर एंगेलोज चारीटिआस शानदार गोल दागकर न्यूरेमबर्ग की जीत पक्की कर दी.

रेफ़री की गोल की सीटी बजते ही न्यूरेमबर्ग के प्रशंसक और खिलाड़ी झूमने लगे लेकिन तभी स्टेडियम के एक कोने में हंगामा होने लगा. हैर्था के फ़ैंस स्टेडियम की कुर्सियां छोड़कर मैदान की तरफ़ बढ़ने लगे और बीच में जो मिला उसे तोड़ते हुए आगे बढ़े. कुछ ही देर में हंगामा स्टेडियम के बाहर तक फ़ैल गया.

इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने एक बैंक की इमारत में तोड़फोड़ शुरू कर दी. उपद्रवियों को ग़िरफ़्तार करने की कोशिश में एक पुलिस अधिकारी को भी चोटें आईं. पुलिस का कहना है कि उपद्रवियों को क़ाबू करने की कोशिश में चार अधिकारियों घायल हुए हैं. 30 लोगों को उत्पात मचाने के आरोप में ग़िरफ़्तार किया गया है.

अब हालात सामान्य हैं. उधर बुंडेस्लीगा के एक अन्य मुक़ाबले में बायर्न म्यूनिख ने फ़्राइबुर्ग को हरा दिया. म्यूनिख की ताक़तवर मानी जाने वाली टीम को यह जीत बेहद संघर्ष के साथ मिली. हॉलैंड के आर्येन रॉबन के दो गोलों की मदद से म्यूनिख फिर से अंकतालिका में चोटी पर पहुंच गया है. शनिवार को शाल्के पहले नंबर पर पहुंच गया था.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार