1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हार मानने को तैयार नहीं ग्बाग्बो

६ अप्रैल २०११

आइवरी कोस्ट के राष्ट्रपति पद पर काबिज लॉरां ग्बाग्बो ने हार मानने से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव जीता है. ग्बाग्बो ने फ्रांस की ओउत्तारा को राष्ट्रपति मानने की मांग ठुकरा दी है. वह समर्पण के लिए बात कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/10nys
तस्वीर: picture alliance/landov

चार महीने पुराने इस संकट को हल करने की कोशिशें लगातार नाकाम हो रही हैं. फ्रांस ने ग्बाग्बो से अलासाने ओउतारा को राष्ट्रपति मानने की अपील की थी लेकिन ग्बाग्बो ने इसे ठुकरा दिया. उन्होंने फ्रांस के एलसीआई न्यूज चैनल से कहा, "मैं ओउतारा की जीत स्वीकार नहीं करता."

Afrika Elfenbeinküste Abidjan Kämpfe
तस्वीर: AP

आत्मसमर्पण नहीं

फ्रांस ने कहा है कि ग्बाग्बो के साथ बातचीत चल रही है लेकिन उन्होंने फिलहाल आत्मसमर्पण नहीं किया है. ऐसी संभावनाएं पैदा होने के बाद मंगलवार को आइवरी कोस्ट में लड़ाई बंद हो गई है. हालांकि देश के 50 लाख लोग अब भी अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और सड़कों पर हथियारबंद लोग ही नजर आ रहे हैं.

संयुक्त राष्ट्र मिशन के प्रवक्ता हमादोऊं तोउरे ने कहा, "लड़ाई बंद हो गई है लेकिन कुछ नौजवान इधर उधर गोलीबारी कर रहे हैं. ये लोग ग्बाग्बो समर्थक सेना एफडीएस या अलासाने समर्थक संगठन के सदस्य नहीं हैं."

अब भी तनाव

देश के मुख्य शहर आबिदजान में लोग बेसब्री से इस संकट के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं. ओउत्तारा समर्थक टीवी चैनल टीसीआई डाउनफॉल नाम की फिल्म के अंश प्रसारित कर रहा है. इस फिल्म में नाजी तानाशाह हिटलर का पतन दिखाया गया है. संयुक्त राष्ट्र मिशन का कहना है कि ग्बाग्बो के करीबी साथी उन्हें छोड़ चुके हैं. एक बयान में यूएन मिशन ने कहा, "उनके साथ ही कुछ ही लोग हैं. ऐसा लगता है कि वह राष्ट्रपति भवन के तहखाने में बने बंकर में जा चुके हैं."

Elfenbeinküste Frankreich UN Angriff auf Präsidentenpalast
तस्वीर: picture-alliance/dpa

माना जा रहा है कि अपने छिपने के किसी ठिकाने से ही ग्बाग्बो समझौते की बातचीत कर रहे हैं. फ्रांस के विदेश मंत्री अलेन जुप्पे ने बताया, "मुझे उम्मीद है कि हम ग्बाग्बो को सत्ता छोड़ने के लिए तैयार करने के करीब पहुंच चुके हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी