1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हाई अलर्ट के बीच ब्रसेल्स में सन्नाटा

२३ नवम्बर २०१५

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में आतंकी हमलों की आशंका में हाई अलर्ट लागू होने से शहर भर में छाया सन्नाटा. स्कूल, दुकानें और मेट्रो तीन दिन से बंद हैं. पुलिस ने छापे मार 21 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया,

https://p.dw.com/p/1HAoc
तस्वीर: Getty Images/AFP/E. Dunand

जहां क्रिसमस के नजदीकी दिनों में सड़कों पर चहल पहल होनी चाहिए वहां पुलिस की गश्त और सहमे माहौल का पहरा है. आतंकी हमलों की आशंका में शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों को सप्ताहांत के बाद सोमवार तीसरे दिन भी बंद रखा गया. ब्रसेल्स में पेरिस जैसे हमले की चेतावनी मिलने के बाद शहर को हाई अलर्ट पर रखने का फैसला लिया गया.

शहर भर में पुलिस पेरिस हमलों के संदिग्ध हमलावर सलाह अब्देस्लाम की तलाश कर रही है. पुलिस को मिली सूचना के मुताबिक अब्देस्लाम ने आत्मघाती बेल्ट बांध रखी है. रिपोर्टों के मुताबिक वह ब्रसेल्स में ही था और सीरिया जाने की कोशिश में लगा था. पुलिस ने शहर भर में छापे मारे और 21 लोगों को गिरफ्तार किया लेकिन अब तक अब्देस्लाम उनके हाथ नहीं लगा है.

पिछले दिनों पेरिस में हुए आतंकी हमले में 129 लोग मारे गए. बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने कहा है कि जानकारी के मुताबिक हथियारों और विस्फोटकों से लैस कई लोग ब्रसेल्स में कई जगहों पर हमले कर सकते हैं. बड़े स्टोर, स्कूल और सिनेमाघरों जैसे सामाजिक स्थलों को सोमवार बंद रखा गया. दफ्तरों में काम करने वाले भी ज्यादातर घरों से काम कर रहे हैं. ऐतिहासिक मुख्य चौक द ग्रैंड प्लेस पर पुलिस के बख्तरबंद वाहन तैनात हैं.

नाटो मुख्यालय में काम करने वाले ज्यादातर लोगों से घरों से काम करने को कहा गया है और बाहरी मुलाकातों को स्थगित कर दिया गया है. ईयू के संस्थानों को भी पुलिस की खास सुरक्षा मुहैया कराई गई है. बेल्जियम के गृह मंत्री यान यामबोन ने आरटीएल रेडियो से कहा, "स्कूलों और मैट्रो के बंद होने के अलावा बाकी जनजीवन सामान्य है. सार्वजनिक विभाग और कई कंपनियां खुली हैं."

पेरिस हमलों के बाद से ही बेल्जियम चर्चा के केंद्र में रहा है क्योंकि पेरिस के प्रमुख संदिग्धों में शामिल दो भाइयों का संबंध बेल्जियम से है. जांचकर्ताओं के मुताबिक दो आत्मघाती हमलावरों के तार बेल्जियम से जुड़े हैं. रिपोर्टों के मुताबिक पेरिस हमलों के बाद एक अभियुक्त अब्देस्लाम के ब्रसेल्स लौटने की खबर है. अब्देस्लाम इस समय यूरोप का मोस्ट वॉन्टेड आदमी बना हुआ है.

एसएफ/एमजे(रॉयटर्स, एपी)