1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हमलों का मकसद ढूंढते अधिकारी

२२ अप्रैल २०१३

बोस्टन धमाकों के जांचकर्ताओं के मुताबिक संदिग्ध भाइयों ने इतना असलहा जमा कर लिया था कि वे ज्यादा हमले कर सकें. लेकिन संदिग्ध आखिर हमले क्यों कर रहे थे, यह बात अभी भी अधिकारी नहीं समझ पाए हैं.

https://p.dw.com/p/18KPY
तामरलान और जोखरतस्वीर: picture alliance/AP Photo

रविवार को अमेरिकी समाचार चैनल सीबीएस से बातचीत करते हुए बोस्टन के पुलिस कमिश्नर इड डेविड ने कहा कि संदिग्ध भाई मैराथन के अलावा दूसरी जगहों पर भी हमला करने की फिराक में थे, "घटनास्थल पर मिले सबूतों के आधार पर हमारे पास इस बात पर यकीन करने की वजहें हैं." पुलिस को मौके से भारी मात्रा में घरेलू बम मिले. 250 राउंड से ज्यादा गोलियां भी बरामद हुई.

जांचकर्ताओं की गिरफ्त में आया दूसरा संदिग्ध अब भी कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है. उसे शुक्रवार रात पकड़ा गया. 19 साल का जोखर सारनाएव एक नाव में छुपा था. उसके गले में गोली लगी है और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. यह साफ नहीं हुआ है कि गले में गोली कैसे लगी. क्या गोली पुलिस ने मारी या फिर जोखर ने खुद पर चलाई.

अमेरिकी संसद की खुफिया समिति के सदस्य सिनेटर डैन कोस्ट्स का कहना है, "हमें लगता है कि फिलहाल वह ऐसी स्थिति में है कि हम उससे कोई भी जानकरी नहीं निकाल सकते."

Dschochar Zarnajew Anschläge Boston Marathon Watertown
आईसीयू में है जोखरतस्वीर: picture-alliance/dpa

जांचकर्ताओं का आरोप है कि मैराथन दौड़ में जोखर और उसके बड़े भाई तामरलान सारनाएव ने दो धमाके किए. तामरलान मारा जा चुका है. अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) मारे गए संदिग्ध की पत्नी से भी पूछताछ करना चाहती है. जांचकर्ता अभी तक यह नहीं समझ पा रहे हैं कि धमाकों के पीछे मकसद क्या था. अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि सोमवार को जोखर पर धाराएं लगाई जाएंगी.

सारनाएव परिवार मूल रूप से रूस के अशांत इलाके चेचन्या का है. दोनों भाइयों को अमेरिका की नागरिकता मिल गई. चेचन्या को चरमपंथियों का अड्डा भी माना जाता है. मुस्लिम बहुल चेचन्या में कई विद्रोही और अलगाववादी संगठन है. तामरलान 2012 में चेचन्या गया था. अधिकारी जानना चाहते हैं कि क्या चेचन्या में तामरलान किसी संगठन के संपर्क में आया. वैसे चेचन्या के सभी संगठनों ने बोस्टन हमले में अपनी भूमिका से साफ इनकार किया है.

बोस्टन में बीते सोमवार को मैराथन दौड़ की फिनिशिंग लाइन के पास दो धमाके हुए. धमाकों में तीन लोगों की मौत हो गई और 180 लोग घायल हुए. जांचकर्ताओं ने कई क्लोज सर्किट कैमरों की मदद ली. कैमरों की मदद से घटनास्थल के करीब दो संदिग्ध दिखाई पड़े. एक के हाथ में संदिग्ध सामान से भरा झोला था तो दूसरे की पीठ पर बैग था. पुलिस के मुताबिक जोखर ही वह संदिग्ध है कि जिसकी पीठ पर बैग है, झोला उसके बड़े भाई के हाथ में था.

ओएसजे/एमजे (एपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी