1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्वास्थ्य सेवा सुधार बिल को सीनेट की मंज़ूरी

२४ दिसम्बर २००९

क्रिसमस के मौके पर अमेरिकी जनता और ख़ासकर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को ख़ास तोहफ़ा मिला है. जिस हेल्थ केयर बिल को राष्ट्रपति ओबामा ने अपने प्रशासन की प्राथमिकताओं में शुमार किया, उसे अमेरिकी सीनेट ने हरी झंडी दी.

https://p.dw.com/p/LD7z
तस्वीर: AP

प्रतिनिधि सभा में यह बिल पहले ही पास हो चुका है. स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में बड़े बदलाव की पैरवी करने वाले इस ऐतिहासिक विधेयक को सीनेट में 39 के मुक़ाबले 60 मतों से पारित किया गया. इसके तहत 10 सालों के भीतर 871 अरब डॉलर के पैकेज को लागू किया जाएगा और कम आमदनी वाले अमेरिकियों को भी किफ़ायती स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराए जाएंगे.

USA Gesundheitsrefom Obama Biden
तस्वीर: AP

बिल में उन कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगाने की बात शामिल हैं जो पूर्व शर्तों को आधार पर लोगों को बीमा कवरेज देने से इनकार करती हैं या फिर लिंग के आधार पर या कुछ निश्चित बीमारियां होने पर अधिक प्रीमियम वसूलती हैं. क्रिसमस के मौक़े पर इस बिल को मिली मंज़ूरी को एक ख़ास तोहफ़ा माना जा रहा है.

एक डेमोक्रेटिक सीनेटर ने कहा कि इस विधेयक पर मतदान उन पांच करोड़ अमेरिकियों के लिए उम्मीद की किरण है, जिनके पास स्वास्थ्य बीमा की सुरक्षा नहीं है. यह देश के लिए भी उम्मीद की किरण है कि हम हर परिवार और व्यक्ति जुड़े मुद्दे उठा पाए हैं जो देश की प्रगति के लिए ज़रूरी है.

यह बिल 1960 के दशक में ग़रीब और बुजुर्ग लोगों के स्वास्थ्य देखभाल के लिए बनी योजना में सबसे बड़ा बदलाव लाएगा. ख़ासकर बिल सीनेट में पास हो जाने पर राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राहत की सांस ली है. राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से ही उन्होंने इसे अपनी बड़ी प्राथमिकता बनाया हुआ था. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा इस बिल को नवंबर में ही हरी झंडी दिखा चुकी है.

अब सीनेट की मंज़ूरी के ओबामा की डेमोक्रेटिक पार्टी ने राहत की सांस ली है. एक डेमोक्रेट सीनेटर का कहना था कि यह बड़ी कामयाबी है. आज के हालात को देखते हुए और भी बड़ी कामयाबी है. यह अमेरिकी लोगों के लिए अच्छा है. यह अच्छा संकेत है कि हम क्या कर सकते हैं.

डेमोक्रेट सांसदों को बिल पास कराने के लिए सदन में दो निर्दलीय सीनेटरों की मदद लेनी पड़ी. जब जाकर ज़रूरी साठ का आंकड़ा जुटाया जा सका. 100 सदस्यों वाले अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में रिपब्लिकन सांसदों ने एकजुट होकर इस बिल का विरोध किया. वह कहते हैं कि इससे प्राइवेट सेक्टर में सरकार की घुसपैठ बढ़ेगी. साथ ही टैक्स देने वालों और सरकार पर बोझ बढ़ेगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ए कुमार

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य