1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पेन से अलग होने के लिए जनमत संग्रह

२१ अक्टूबर २०१२

एक तो मंदी की मार, दूसरा अलगाववाद की समस्या. यूरोप का चौथा सबसे बड़ा देश, स्पेन विभाजन के कगार पर है. रविवार को वहां स्थानीय चुनाव हो रहे हैं जिसे एक तरह का जनमत संग्रह कहा जा रहा है.

https://p.dw.com/p/16Tyq
तस्वीर: Reuters

उत्तर में फ्रांस की सीमा से लगा बास्क प्रदेश दशकों से अलग होने की मांग करता रहा है. अलग बास्क देश की मांग करने वाले चार वामपंथी संगठनों ने हाथ मिला लिया है. अब चुनाव में उनके गठबंधन के जीतने की भी संभावना जताई जा रही है. जानकार बताते हैं कि चुनाव में वामपंथी संगठनों का गठबंधन दूसरे स्थान पर रहेगा. पहले नंबर पर बास्क नेशलिस्ट पार्टी (पीएनवी) के होने के कयास लगए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि 75 सीटों वाली बास्क असेंबली में पीएनवी के खाते में 24-28 सीटें आएंगी जबकि वामपंथी पार्टियां 20-25 सीटें हासिल करेंगी.

ETA, Symbolbild
तस्वीर: Reuters

क्या है बास्क आंदोलन

स्पेन में बास्क अलगाववादी आंदोलन का इतिहास करीब पांच दशक पुराना है. 60 के दशक में अलग देश की मांग करने वाली ईटीए (इयुस्कादी ता असकातासून) पार्टी की स्थापना हुई थी. इसका मकसद क्यूबा में फिदेल कास्त्रो और वियतनाम के हो ची मिन्ह की तर्ज पर सशस्त्र विद्रोह करके समाजवादी बास्क की स्थापना करना था. 80 के दशक में बास्क के स्पेन के संविधान के तहत स्वायत्ता दी गई थी. प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध बास्क स्पेन के सबसे अमीर इलाकों में से एक है. यहां लोगों की प्रति व्यक्ति आय पूरे स्पेन में सबसे अधिक है. बास्क अपनी आंतरिक सुरक्षा खुद देखता है. इसका झंडा, पुलिस और भाषा पुलिस स्पेन से अलग है. 25 लाख की आबादी वाले बास्क में जनमत संग्रह की खबरों ने प्रधानमंत्री मारियानो राखोय की समस्या बढ़ा दी है. उनका कहना है, " आर्थिक और संस्थागत संकट के बीच जनमत संग्रह सबसे बड़ी गलती होगी."

NO FLASH Politische Demo in Spanien BILDU
तस्वीर: AP

चुनाव में नहीं है ईटीए

वामपंथी पार्टियों का संगठन इयुस्काल एरियार बिल्डु इस बार चुनाव में पूरा जोर लगा रहा है. चुनाल में कुछ स्वतंत्र उम्मीदवार भी हैं. हालांकि अलगाववादी हिंसक आंदोलन की शुरुआत करने वाला ईटीए चुनावी मैंदान में नहीं उतरा है. वास्को प्रेस के संपादक फ्लोरेंसियो दोमिनगेज कहते हैं," ईटीए इस बहस में शामिल नहीं दिखता." ईटीए ने 2011 में अपने 40 साल के सशस्त्र संघर्ष को समाप्त करने का ऐलान किया था. ईटीए और सरकार के बीच कई दशकों तक चली लडा़ई में कुल 800 लोगों की जान गई. अमेरिका और यूरोपीय यूनियन ने ईटीए को प्रतिबंधित करते हुए आतंकवादी सूची में डाल रखा था.

आगे क्या होगा

जनमत संग्रह की सरगर्मियों के बीच हालांकि यह साफ नहीं हुआ है कि अगर पीएनवी पार्टी जीतती है तो वह गठबंधन किसके साथ करेगी. दोमिनगेज कहते हैं कि बास्क असेंबली में पीएनवी को मन मुताबिक बिल पास कराने के लिए बहुमत की जरूरत पड़ेगी जो कि उसके पास नहीं होगा. ऐसे में वह मुद्दा आधारित समर्थन हासिल करने की कोशिश करेंगे. युनिवर्सिटी ऑफ सांटियागो डे कॉमपॉस्टेला में राजनीति की प्रोफेसर एंटोन लोसाडा कहते हैं, "अगर यह गठबंधन बिल्डु के साथ है तो इसमें बास्क का मुद्दा और स्पेन के साथ संबंधों का अहम रोल होगा." हालांकि लोसाडा का अनुमान है कि पीएनवी सोशलिस्ट पार्टी के साथ गंठबंधन करेगी जो 2009 से ही बास्क असेंबली में शासन कर रही है.

वीडी/आईबी (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें