1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'स्टेफी ग्राफ की राह पर हैं सबीने लिजिकी'

२९ जून २०११

जर्मन टेनिस स्टार सबीने लिजिकी के विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद जर्मन मीडिया ने उनकी तुलना स्टेफी ग्राफ से की है. खुद उन्होंने कहा कि स्टेफी के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचना गजब का है.

https://p.dw.com/p/11lcy
तस्वीर: dapd

सात बार विंबलडन जीतने वाली स्टेफी ग्राफ के अंतिम बार 1999 में सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद यह पहला मौका है कि कोई जर्मन खिलाड़ी महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में पहुंची है. लिजिकी ने मंगलवार को फ्रांस की 9वीं वरीयता वाली मारियॉन बार्टोली को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उनका मुकाबला 2004 की चैंपियन रूस की मारिया शारापोवा से होगा.

लिजिकी ने 2007 में रनर्स रही बार्टोली को दूसरे सेट में तीन प्वाइंट खोने के बावजूद हराया. बार्टोली ने क्वार्टर फाइनल में चार बार विंबलडन जीत चुकी सेरेना विलियम्स को हराया था. जीतने के बाद लिजिकी ने कहा, "मैंने अभूतपूर्व टेनिस खेला. मैं बेहतर खिलाड़ी थी. मुझे पता था कि मुझे तीसरे सेट में संघर्ष जारी रखना होगा और मैं यह कर सकती हूं."

Sabine Lisicki Flash-Galerie
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

जर्मनी में सर्वाधिक बिकने वाले अखबार बिल्ड ने कवर पेज पर 21 वर्षीया लिजिकी की तस्वीर छापी है जो बर्लिन में रहती हैं. अखबार की हेडलाइन है, "क्या हमें आखिरकार एक और स्टेफी मिल गई है?" एक और अखबार ज्यूडडॉयचे त्साइटुंग लिखा है कि वह "स्टेफी ग्राफ के कदमों पर चल रही है." फ्रांकफुर्टर रुंडशाऊ ने क्वार्टर फाइनल की जीत से पहले ही लिखा, "सबीने लिजिकी दुनिया को दिखा रही है कि स्टेफी ग्राफ के वतन में कुछ हो रहा है."

ब्रिटिश मीडिया सबीने लिजिकी को रिटायर्ड जर्मन टेनिस स्टार बोरिस बेकर के नाम पर "डोरिस बेकर", "बूम बूम्बीने" तथा "सुपर सैब" की संज्ञा दे रहा है. वह 2009 में क्वार्टर फाइनल तक पहुंच चुकी हैं लेकिन 2010 में मियामी में लगी चोट के कारण वे पांच महीने तक अंतरराष्ट्रीय सर्किट से बाहर रहीं और रैंकिंग में पिछड़ कर 218 वें नंबर पर चली गईं. 1989 में बॉन के निकट ट्रोसडॉर्फ में जन्मी सबीने लिजिकी फ्लोरिडा में रहती हैं. वह 2006 से पेशेवर टेनिस खेल रही हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए कुमार