1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्टेडियम में खेलों से पहले मेट्रो का उद्धाटन

३ अक्टूबर २०१०

कॉमनवेल्थ खेलों के शुरू होने से ठीक पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा,तैयारियों के पूरे होने के बाद उनकी चिंता दूर हो गई हैं. आज ही जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम जाने वाली मेट्रो लाइन का उद्घाटन हुआ.

https://p.dw.com/p/PTEA
तस्वीर: picture alliance/dpa

कॉमनवेल्थ संबंधी शिकायतों के लंबे दौर के बाद दिल्ली के नागरिकों को खुशी मनाने का एक मौका और मिल गया. दिल्ली के केंद्रीय सचिवालय से कॉमनवेल्थ खेलों के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम तक जाने वाली लाइन का उद्घाटन खेलों की शुरुआत से कुछ घंटों पहले हुआ. खेलों में 60,000 से ज़्यादा दर्शकों के आने की उम्मीद है. मेट्रो कॉरपोरेशन प्रमुख ई श्रीधरन का कहना है कि एयरपोर्ट लाइन का निर्माण पूरा हो गया है लेकिन उसके सुरक्षा प्रमाणपत्र में कुछ औऱ वक्त लगेगा.

नई दिल्ली में कॉमनवेल्थ खेलों का खुमार चरम पर है. कई हफ्तों की आलोचना और घटिया तैयारी की शिकायतों के बावजूद अब आयोजक खुश नज़र आ रहे हैं. एक टेलीविज़न चैनल से बात करते हुए मुख्यमंत्री शीला दिक्षित ने कहा कि जब उन्हें खेलगांव सौंपा गया तो सब बहुत बुरी हालत में था. एक हफ्ते में इसे पूरी तरह साफ किया गया और खिलाड़ियों के लायक बनाया गया.

खेल गांव की हालत बेहद खराब थी. खिलाड़ियों के रहने के लिए लगभग 8000 फ्लैट तैयार नहीं हुए थे. कई घरों में पानी और बिजली की सुविधा नहीं थी और कुत्ते इधर उधर घूम रहे थे. उनके मुताबिक खेलों के अलावा पूरी दिल्ली का प्रशासन भी कई एजेंसियों औऱ मंत्रालयों में बांट दिया गया है जिससे कोई भी एक संस्था पूरी दिल्ली के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः ओ सिंह