1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सोमाली लुटेरे गुजरात में गिरफ्तार

२१ जून २०११

गुजरात में सोमालिया के 14 समुदी लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं. एक जहाज को लूटने के बाद लुटेरों की नाव का इंजन खराब हो गया. एक महीने बाद उनकी नाव किसी तरह गुजरात के तटीय इलाके में पहुंची गई. भारतीय अधिकारी चिंतित हैं.

https://p.dw.com/p/11fvS
तस्वीर: dpa

गुजरात पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तारी किया है. इनमें 14 सोमाली समुद्री लुटेरे हैं और तीन यमन के नागरिक हैं. जूनागढ़ जिले के तट पर पहुंचे इन लोगों को देखकर स्थानीय लोगों को संदेह हुआ. उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी और लुटेरे गिरफ्तार हो गए.

पुलिस के मुताबिक यमन के जहाज 'अल हारा' को लूटने वाले इन लुटेरों की नाव का इंजन महीने भर पहले खराब हो गया. इंजन खराब होने की वजह से ये लोग संमदर में बिना खाए पीए एक महीने तक भटकते रहे और सोमवार को जूनागढ़ के तट पर पहुंचे.

वेरावल के डीएसपी वीडी गोहिल के मुताबिक, "नाव में 17 लोग थे. नाव का मालिक यमन का है. ये लुटेरे सोमालिया के तुहेन द्वीप से चले. 20 मई को इन की नाव का इंजन खराब हुआ. इसके बाद समुद्र की लहरें इन्हें गुजरात के तट पर ले आईं."

भारतीय नौसेना और तटरक्षक बलों को शुरुआत में मामले की भनक तक नहीं लगी. मामले ने भारत के तटीय इलाकों की सुरक्षा का सवाल उठा दिया है. नवंबर 2008 में मुंबई पर हमला करने वाले आतंकवादी भी समुद्र के जरिए ही भारत में घुसे थे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें