1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेहतमंद कास्त्रो की तस्वीर छपी

२५ अगस्त २००९

क्यूबा के सरकारी अख़बार ने पूर्व राष्ट्रपति फ़िदेल कास्त्रो की जो ताज़ा तस्वीर छापी है, उसमें वह काफ़ी सेहतमंद दिख रहे हैं और क्यूबा की यात्रा पर आए इक्वाडोर के राष्ट्रपति से मुलाक़ात कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/JGz8
फ़िदेल कास्त्रोतस्वीर: AP / DW Montage

अख़बार के पहले पन्ने पर फ़िदेल कास्त्रो की एक बड़ी सी तस्वीर छपी है. इसमें 83 साल के कास्त्रो सफ़ेद कमीज़ पहन कर खड़े दिख रहे हैं और इक्वाडोर के राष्ट्रपति रफ़ाएल कूरिया से बातचीत कर रहे हैं. कूरिया निजी यात्रा पर क्यूबा आए हुए हैं. तस्वीर क्यूबा के सरकारी अख़बार युवेन्टुड रेबेलडे में छपी है.

साल 1959 में क्यूबा में क्रांति के अगुवा फ़िदेल कास्त्रो तीन साल से सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आए हैं, जबकि ख़राब सेहत की वजह से पिछले साल उन्होंने राष्ट्रपति पद का ज़िम्मा अपने छोटे भाई राउल कास्त्रो को सौंप दिया.

इसके बाद से अलग अलग देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ कास्त्रो की तस्वीरें छपती रहती हैं लेकिन आम तौर पर क्यूबा में इंटरनेट के सख़्त नियमों की वजह से इन्हें क्यूबा में देखना मुश्किल होता है. इस साल फ़रवरी में फ़िदेल कास्त्रो और चिली के राष्ट्रपति मिशेल बशेलेट की तस्वीर छपी थी, जिसके बाद यह पहला मौक़ा है, जब कास्त्रो की तस्वीर छपी हो.

तस्वीर के साथ एक छोटा सा नोट भी छापा गया है. इसमें लिखा है कि इक्वा़डोर के राष्ट्रपति कूरिया आराम करने के लिए क्यूबा आए हैं और शुक्रवार को उन्होंने क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फ़िदेल कास्त्रो के साथ लंबे समय तक बातचीत की. 13 अगस्त को 83 साल के हुए फ़िडेल कास्त्रो ने राष्ट्रपति पद का ज़िम्मा अपने 78 साल के भाई राउल कास्त्रो को सौंप दिया है. फिर भी बताया जाता है कि क्यूबा में वही सबसे ताक़तवर शख़्स हैं और अभी भी वह अख़बारों में टिप्पणियां लिख रहे हैं.

हाल के दिनों में कास्त्रो की सेहत में काफ़ी सुधार आया है. उनके भाई का कहना है कि सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर वह अपने बड़े भाई की सलाह लेते हैं. कास्त्रो से मुलाक़ात कर चुके लोगों का कहना है कि वह राजधानी हवाना से कुछ दूर एक घर में अपनी पत्नी के साथ रह रहे हैं. इस घर में अन्य सुविधाओं के अलावा स्वीमिंग पूल और जिमनेज़ियम भी है.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह