1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेहत से ज्यादा कार का ख्याल रखते हैं अमेरिकी

१४ जून २०११

अमेरिकी पुरुषों को अपनी सेहत से ज्यादा अपनी कार की चिंता होती है. एक तिहाई पुरूष हेल्थ चेक अप के लिए डॉक्टर के पास जाना पसंद ही नहीं करते. एक ताजा सर्वे से बेहद रोचक बातें सामने आई है.

https://p.dw.com/p/11a1l
Bild das uns mit einem Beitrag von unserem Partner webdunia in Indore übermittelt wurde. Hier die Details: BWM zeigt sein neues Luxusauto bei einer Pressevorführung in der indischen Hauptstadt Neu Delhi am 11. Mai 2011 Fotograph: Sandeep Singh Sisodiya, webdunia... der uns auch die Rechte überlässt. Eingereicht von Priya Esselborn am 11.5.2011
सेहत छोड़ो, कार देखोतस्वीर: Sandeep Singh Sisodiya, webdunia

करीब 70 फीसदी अमेरिकी कहते हैं कि वह अपनी कार का ख्याल रखना ज्यादा आसान समझते हैं बनिस्बत अपनी सेहत का. एक सर्वे से ये रोचक बातें सामने आई हैं. सर्वे में शामिल 40 फीसदी लोग कहते हैं कि वे अपनी सेहत से ज्यादा अपनी कार से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देना पसंद करेंगे.

नेशनल एसोसिएशन फॉर स्टॉक कार ऑटो रेसिंग के ड्राइवर टेरी लेबोनेट कहते हैं, "कई पुरुषों को हेल्थ कराने से ज्यादा आसान गाड़ी चलाना लगता है." लेबोनेट का नाम नेशनल एसोसिएशन फॉर स्टॉक कार ऑटो रेसिंग के शीर्ष 50 ड्राइवरों में शामिल हैं. वह इस खास सर्वे के प्रवक्ता हैं.

यह सर्वे पुरुष के स्वास्थ्य से संबंधित एक पत्रिका और दवा कंपनी ने कराया है जिसका मकसद पुरुषों को डॉक्टर के पास जाने के लिए प्रोत्साहित करना है. 45 से 65 वर्ष की उम्र के बीच के 501 पुरूष और उनकी पत्नियों से इस सर्वे में सवाल किए गए. पता चला कि 28 फीसदी पुरूष डॉक्टर के पास नियमित रूप से नहीं जाते हैं.

वहीं सर्वे में शामिल किए गए पुरूषों की 40 फीसदी पत्नियों के मुताबिक वे अपने पति या साथी की सेहत को लेकर चिंता करती हैं. इतनी ही महिलाओं ने कहा है कि वे अपनी सेहत से ज्यादा अपने पति या साथी की सेहत की चिंता करती हैं.

रिपोर्टः रॉयटर्स/आमिर अंसारी

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी