1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेक्स कांड में फंसे रेयान गिग्स

२४ मई २०११

शानदार फुटबॉलर और लगातार दो दशक से ब्रिटेन के नामी मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब से खेल रहे रेयान गिग्स सेक्स स्कैंडल में फंस गए हैं. ब्रिटेन के एक सांसद ने अदालत के आदेश को तोड़ते हुए इस बात का खुलासा कर दिया है.

https://p.dw.com/p/11MOZ
रेयान गिग्सतस्वीर: picture-alliance / dpa

गिग्स ने इस केस को लेकर अदालत से निषेधाज्ञा (इंजंक्शन) ली है. ब्रिटेन की अदालतें ऐसा फैसला सुनाती हैं, जिसके बाद किसी बड़ी शख्सियत से जुड़ी खबर छापने पर पाबंदी लग जाती है और यहां तक कि प्रेस को इस बात की भी आजादी नहीं होती कि वह बता पाएं कि उन पर ऐसी पाबंदी लगी हुई है.

लेकिन इंटरनेट के विस्तार के बाद प्रेस पर ऐसी पाबंदी बहुत ज्यादा कारगर साबित नहीं हो रही है. गिग्स को लेकर भी हजारों हजार लोगों ने ट्विटर पर अपने कमेंट दे दिए हैं, जिनमें उनके सेक्स स्कैंडल से जुड़ी बातें हैं. इसके बाद लिबरल डेमोक्रैट पार्टी के सांसद जॉन हेमिंग ने ब्रितानी संसद में कहा, "अब जबकि 75,000 लोगों ने ट्विटर पर गिग्स का नाम दे दिया है, उन सभी को जेल में डालना असंभव है."

हेमिंग लंबे अर्से से प्रेस की आजादी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने अपने संसदीय विशेषाधिकार का प्रयोग किया है. इसके तहत सांसदों को इस बात की इजाजत होती है कि वे विवादास्पद कानूनी मामलों पर चर्चा कर सकते हैं और इसके बदले उनके खिलाफ मुकदमा होने का डर नहीं रहता है.

फंस गए गिग्स

इससे पहले स्कॉटलैंड के एक अखबार ने गिग्स की धुंधली तस्वीर छापी और लिखा कि यह बात हताश करती है कि एक फुटबॉलर ने अदालत के आदेश ले लिए हैं कि उससे संबंधित सेक्स स्कैंडल को न छापा जाए और इस बारे में एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर हजारों संदेश पहले ही पहुंच गए हैं. स्कॉटलैंड में इस सिलसिले में अलग कानून है.

हेमिंग के खुलासे के बाद लंदन की हाई कोर्ट ने प्रेस की एक अपील को फिर खारिज कर दिया, जिसमें औपचारिक तौर पर खिलाड़ी के नाम का एलान करने पर लगी पाबंदी को हटाने की बात कही गई थी. जज माइकल टुगेनढाट ने कहा कि निजता के कानून को यह ध्यान में रखते हुए बनाया गया है कि कोई परेशान न हो.

Flash-Galerie Manchester United Fußball
तस्वीर: AP

भद्रपुरुष गिग्स

37 साल के रेयान गिग्स वेल्श के फुटबॉलर हैं और 1990 से लगातार ब्रिटेन के सबसे ख्याति प्राप्त क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 613 मैचों में 110 गोल किए हैं. उन्होंने कभी किसी और क्लब से फुटबॉल नहीं खेला है. वह एक बेहतरीन फुटबॉलर माने जाते हैं, जो कभी विवाद में नहीं फंसते. उनका फुटबॉल करियर इतना अच्छा है कि उन्हें कभी भी लाल कार्ड नहीं दिखाया गया है. लगभग 25 साल के करियर में सिर्फ एक मैच में उन्हें दो बार पीला कार्ड देखना पड़ा है.

गिग्स की पहचान बेहद भद्र खिलाड़ी के रूप में होती है. वह विवाहित हैं और उनके दो बच्चे हैं.

ट्विटर से सवाल

इस मामले के सामने आने के बाद उनके वकीलों ने लंदन की एक अदालत के जरिए अमेरिकी कंपनी ट्विटर से उन यूजर्स के बारे में पूछा है, जिन्होंने गिग्स के निजी जीवन का खुलासा किया है.

हेमिंग ने इस कदम को गैरजरूरी बताते हुए कहा, "अगर आप एक खर्चीली कानूनी संस्था से मिल कर उन आम लोगों तक पहुंचना चाह रहे हैं, जिन्होंने फुटबॉलर के बारे में चर्चा की है और आप उन्हें जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं, तो यह बुनियादी तौर पर गलत है."

ब्रिटेन के मीडिया में इस तरह के निषेधाज्ञा लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में आम तौर पर अखबारों के गॉसिप कॉलम में खबरें छपती हैं. मीडिया समझता है कि अगर लोगों ने इंटरनेट पर उनके बारे में पढ़ा होगा, तो उन्हें समझ आ जाएगा कि इशारा क्या किया जा रहा है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन भी मीडिया की आजादी के पक्ष में हैं. उनका कहना है कि यह बर्दाश्त के बाहर है कि जिन बातों के बारे में लोग खुल कर बात कर रहे हैं, मीडिया उस मामले को नहीं छाप सकता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी