1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सू ची की पार्टी करेगी चुनाव का बहिष्कार

Mahesh Jha३० मार्च २०१०

म्यांमार के मुख्य विपक्षी दल नेशनल लीग फ़ॉर डेमोक्रेसी ने इस वर्ष कराए जाने वाले चुनाव में भाग नहीं लेने का फ़ैसला लिया है. पार्टी की नेता आउंग सान सू ची को पहले ही उम्मीदवारी के लिए अयोग्य ठहराया जा चुका है.

https://p.dw.com/p/Mgwj
सू चीतस्वीर: picture alliance/dpa

पार्टी की कार्यकारिणी की एक लंबी बैठक के बाद एनएलडी के उपनेता टीन ऊ ने बताया कि उनकी पार्टी सैनिक तानाशाही द्वारा कराए जा रहे चुनाव में भाग नहीं लेगी. कहा जा रहा था कि चुनाव में भाग लेने के सवाल पर पार्टी के अंदर गहरे मतभेद हैं. टीन ऊ ने कहा कि बैठक में किसी ने इस फ़ैसले का विरोध नहीं किया.

1990 में हुए पिछले चुनाव में आउंग सान सू ची के नेतृत्व में एनएलडी को विजय मिली थी, लेकिन सैनिक तानाशाही ने चुनाव परिणामों को ठुकरा दिया था. इस बीच सू ची को 18 महीनों के लिए अपने ही घर में नज़रबंदी की सज़ा दी गई है. सैनिक तानाशाही की ओर से इस साल फिर चुनाव की घोषणा की गई है. चुनाव कानून के तहत तय किया गया है कि अगर कोई व्यक्ति सज़ा काट रहा है, तो वह किसी राजनीतिक दल का सदस्य नहीं हो सकता.

इसका मतलब यह है कि चुनाव में भाग लेने वाले एक राजनीतिक दल के रूप में खुद को दर्ज कराने के लिए एनएलडी को सू ची की सदस्यता ख़त्म करनी पड़ती. वे अभी भी पार्टी की अध्यक्ष हैं. चीन ऊ ने कहा कि उन्हें पार्टी से निकालने का सवाल ही नहीं उठता. अगर पार्टी आउंग सान सू ची के बिना चुनाव लड़ती है, तो उसे वोट नहीं मिलेंगे. उन्होंने कहा कि सू ची की रिहाई के बाद वे फिर से एक राजनीतिक दल के रूप में काम करेंगे.

पिछले हफ़्ते सू ची ने सुझाव दिया था कि एनएलडी चुनाव में भाग लेने के लिए एक राजनीतिक दल के रूप में अपने आपको दर्ज न कराए. पिछले 20 सालों में से 14 साल उन्हें नज़रबंद रखा गया है. इस बार उनकी नज़रबंदी की अवधि नवंबर में ख़त्म होने वाली है, तब तक संभवतः चुनाव संपन्न हो चुके होंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उज्ज्वल भट्टाचार्य

संपादन: महेश झा