1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुषमा स्वराज का विमान 14 मिनट तक लापता रहा

४ जून २०१८

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ले जा रहा भारतीय वायुसेना का विमान करीब 14 मिनट तक एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की पहुंच से बाहर बना रहा.

https://p.dw.com/p/2yss9
Indien Außenministerin Sushma Swaraj (Ausschnitt)
तस्वीर: Getty Images/AFP/P. Singh

सुषमा स्वराज ने दो बज कर आठ मिनट पर मॉरीशस के लिए तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरी. ढाई घंटे बाद उनका विमान रडार से गायब हो गया. भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण ने एक बयान में कहा, "भारतीय हवाई क्षेत्र से बाहर निकलने के बाद विमान ने माले वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) के साथ 4.44 बजे संपर्क स्थापित किया, लेकिन विमान मॉरीशस हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद मॉरीशस एटीसी से संपर्क नहीं कर सका." बयान में कहा गया है, "मॉरीशस द्वारा इनसेरफा अलार्म की घोषणा की गई. इस अनिश्चितता का मतलब है कि विमान और उसके यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कोई जानकारी नहीं है. विमान ने 4.58 बजे मॉरीशस एटीसी से संपर्क स्थापित किया और उतर गया."

बयान में कहा गया है, "मॉरीशस एटीसी ने विमान के अंतिम एटीसी संपर्क के बाद 30 मिनट की अवधि बीतने से पहले ही इनसेरफा को सक्रिय कर दिया, जबकि नियमत: ऐसा करने के लिए 30 मिनट तक इंतजार करना चाहिए था. संभवतः ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि विमान वीआईपी को ले जा रहा था."

आईएएनएस/आईबी