1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुरक्षित नहीं एक्सरसाइज ऐप का इस्तेमाल

२९ जनवरी २०१८

जैसे मोबाइल ऐप आपको किसी जगह ढूंढने में मदद करती है वैसे संभव है कि यह आतंकी संगठनों की भी मदद कर दे. अमेरिकी सुरक्षा विश्लेषकों ने एक एक्सरसाइज ऐप के इस्तेमाल को सुरक्षा बलों के लिए खतरनाक बताया है.

https://p.dw.com/p/2rh8q
Afghanistan US Army Jogger Laufen Sport
तस्वीर: Getty Images/S. Platt

अमेरिकी विश्लेषकों के मुताबिक जिस ऐप का इस्तेमाल दौड़ भाग करने के लिए और फिट रहने के लिए सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा किया जाता है वह सुरक्षित नहीं है. क्योंकि ऐप पर दिखाया जाने वाला रूट अमेरिका सुरक्षा बलों की जानकारी को जाहिर कर सकता है जिससे इराक और सीरिया में तैनात में सुरक्षा अधिकारियों के लिए खतरा पैदा हो सकता है.

सुरक्षा विश्लेषक यह भी कहते हैं कि बेस कैंपों की बहुत सी जानकारी आतंकी संगठनों के पास पहले से ही हैं, लेकिन ऐप पर दिखाए जाने वाले मैप ये बताते हैं कि बेस कैंप से निकलने के लिए जवान कौन से रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. इस वजह से संभव है कि आंतकी इन रास्तों का इस्तेमाल बम धमाके या किसी गुप्त हमले के लिए कर सकते हैं. 

Screenshot Strava Global Heatmap Bagdad Irak
तस्वीर: Strava

दरअसल "स्ट्रावा" ऐप की ओर से बनाए गए मैप, यूजर्स के मूवमेंट को दिखाते हैं. साथ ही जो रास्ता यूजर्स ने अपनाया उस पर वह कितना सक्रिय रहता है यह भी इस ऐप के जरिए पता चल जाता है. इस ऐप पर कुछ देशों का बड़ा हिस्सा भी आराम से देखा जा सकता है. मसलन ईराक के मैप का अधिकतर हिस्सा बेहद ही गहरे रंग का इसमें नजर आता है जो बताता है कि इस ऐप का इस्तेमाल इराक में कम होता है. लेकिन अमेरिका और इसके साथियों के मिलिट्री बेस कैंप इस पर साफ नजर आते हैं. पश्चिमी ईराक में इलाकों में इसके छोटे कैंपों के बारे में इससे पता चल जाता है. अफगानिस्तान के भी कुछ इलाकों में इसके बेस कैंपों का पता चल सकता है.

रक्षा विश्लेषक टोबियास श्नाइडर (Tobias Schneider) के मुताबिक यह सीरिया और इराक के अलावा में फ्रांसिसी बेस कैंपों को भी दिखाता है. अमेरिकी सुरक्षा बल सीरिया में स्थानीय सेना को आईएस के खिलाफ लड़ने में मदद दे रहे हैं. इराक में भी अमेरिका इसलिए ही सक्रिय है.  श्नाइडर ने अपने ट्वीट में सैनिकों की ओर इशारा करते हुए लिखा कि खुद को स्वस्थ्य रखने के टास्क में संभव है कि वह संवेदनशील जानकारी जाहिर कर सकते हैं. उन्होंने कहा, "सैनिक ठिकाने तय किए गए हैं जिन्हें छिपाना मुश्किल है, ऐसे में संभावित खतरा मूवमेंट को ट्रैक करने से जुड़ा हुआ है."

अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा है कि वह स्थिति की जांच कर रहा है. पेंटागन के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएफपी को कहा कि रक्षा विभाग ने इस मामले को बेहद ही गंभीरता से लिया है और वह स्थिति की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इसमें और अधिक ट्रेनिंग और मार्गदर्शन की जरूरत है या नहीं. वहीं पेंटागन ने अधिकारियों को इंटरनेट और सोशल मीडिया प्रोफाइल पर सीमित जानकारी साझा करने का सुझाव दिया है.  

एए/एनआर (एएफपी)