1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीबीआई ने रेड्डी को गिरफ्तार किया

५ सितम्बर २०११

भ्रष्टाचार के थपेड़ों से गुजर रहे भारत और अन्ना हजारे के आंदोलन के बीच कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. खनिज माफिया बताए जाने वाले रेड्डी के कई ठिकानों पर छापे भी मारे गए.

https://p.dw.com/p/12TDY
तस्वीर: picture alliance/dpa

जी जनार्दन रेड्डी के साथ ओबलापुरम माइनिंग कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर बीवी श्रीनिवास रेड्डी को भी सीबीआई ने पकड़ लिया है. कर्नाटक के लोकायुक्त ने 27 जुलाई को अवैध खनन पर जो रिपोर्ट सरकार को भेजी थी, उसमें पूर्व मंत्री रेड्डी का भी नाम था. रेड्डी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के कार्यकाल में पर्यटन और संरचनात्मक मामलों के मंत्री थे.

आरोप है कि रेड्डी बंधुओं, जी जनार्दन रेड्डी, जी करुणाकरण रेड्डी और जी सोमसेखर रेड्डी की कंपनी ओएमसी ने खनन के मामले में भारी घोटाला किया है. भारत की केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ओएमसी सहित लगभग 65 खनन कंपनियों की जांच कर रही है.

China Bergwerk Bergleute Mine Eisenmine Shilu
तस्वीर: picture alliance/dpa

गिरफ्तारी से पहले हैदराबाद की सीबीआई टीम ने बेल्लारी में जनार्दन रेड्डी के घर पर तड़के छापा मारा. इसी दौरान बैंगलोर में भी छापेमारी की गई. सूत्रों का कहना है कि सीबीआई की टीम जनार्दन बंधुओं को पूछताछ के लिए हैदराबाद ले गई है.

पत्नी से पूछताछ

सीबीआई जनार्दन रेड्डी की पत्नी से भी बेल्लारी में पूछताछ कर रही है. आंध्र प्रदेश के ओबलापुरम और मलपानागुडी गांवों में अवैध खनन के आरोपों के बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने इस मामले की सीबीआई से जांच के आदेश दिए हैं.

सीबीआई की एक प्रवक्ता ने दिल्ली में कहा, "उनके ऊपर खनन कानून के तहत साजिश, धोखाधड़ी और अनियमितता बरतने के आरोप हैं." रेड्डी बंधुओं की कंपनी ओएमसी ने इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है.

भारत के घोटाले

भारत में हाल के दिनों में सबसे बड़े घोटाले सामने आए हैं, जिनमें टेलीकॉम, खेल और आदर्श सोसाइटी घोटाला शामिल है. इसकी वजह से भारत में हाल के दिनों का सबसे बड़ा आंदोलन भी देखने को मिला, जब सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिल्ली में अनशन कर दिया और 13 दिनों के बाद केंद्र सरकार को उनके सामने झुकना पड़ा. इसके साथ ही भारत में जन लोकपाल बिल लाए जाने का रास्ता साफ हो गया है.

भारत में राजनेताओं के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का मामला बहुत पुराना है. चाहे टेलीकॉम घोटाले में पूर्व मंत्री ए राजा का नाम हो या कॉमनवेल्थ घोटाले में पूर्व खेल मंत्री सुरेश कलमाड़ी हों या फिर मुंबई के आदर्श घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का नाम हो. चव्हाण को पद से इस्तीफा देना पड़ा है, जबकि बाकी के दो मंत्री दिल्ली के तिहाड़ जेल में हैं.

हालांकि हाल के ज्यादातर घोटाले में कांग्रेस के नेता लिप्त हैं लेकिन खनन के इस मामले में बीजेपी के मंत्री का नाम आया है. हाल ही में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को भी भ्रष्टाचार के इसी मामले में इस्तीफा देना पड़ा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी