1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सिर्फ अमिताभ हैं सुपरस्टारः रजनीकांत

१ अप्रैल २०१२

भले ही इंटरनेट पर रजनीकांत के अद्भुत कारनामे भरे हों लेकिन खुद रजनी का मानना है कि भारतीय सिनेमा में सिर्फ एक ही शख्सियत को सुपर स्टार कहा जा सकता है और वह अमिताभ बच्चन के अलावा कोई और नहीं हो सकता.

https://p.dw.com/p/14W5I
तस्वीर: AP

लंदन में अपनी फिल्म कोचाडियां की शूटिंग कर रहे रजनीकांत से जब पूछा गया कि सुपर स्टार के तौर पर उन्हें कैसा लगता है, तो उनका सीधा जवाब था, "मेरे लिए एक ही सुपर स्टार है, अमिताभ बच्चन."

चंद्रमुखी, सिवाजी और रोबोट जैसी हिट फिल्में देने वाले 61 साल के रजनीकांत अब भी फिल्मों की शूटिंग करते समय बहुत सावधान रहते हैं. उनका कहना है, "मेरे लिए हर फिल्म मेरी पहली फिल्म की तरह होती है. मैं निर्देशक और निर्माता को लेकर बहुत संजीदा रहता हूं. सोच समझ कर उन्हें चुनता हूं."

कोचाडियां फिल्म रजनीकांत की बेटी सौंदर्या बना रही हैं और इसमें एआर रहमान ने संगीत दिया है. यह फिल्म इस साल दीवाली पर 13 नवंबर को रिलीज होने वाली है. रजनीकांत का कहना है कि यह अलग तरह की फिल्म है, "यह फंतासी पर बनी फिल्म है. इसे सिर्फ बच्चे ही पसंद नहीं करेंगे, बल्कि हर कोई पसंद करेगा. यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्म होगी और इस साल दीवाली तक तैयार हो जाएगी."

यह फिल्म पंड्या साम्राज्य के एक राजा कोचाडियां रानाधिरन के काल की काल्पनिक कहानी है. इसमें राजा का जिक्र भी थोड़ी देर के लिए आता है. इस फिल्म में रजनीकांत ने एक गाना भी गाया है. इसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं, "यह बिलकुल अलग अहसास है. मैं फिल्म में गाना भी गा रहा हूं." 21 साल बाद वह किसी फिल्म में गा रहे हैं. इससे पहले 1992 में रिलीज हुई फिल्म मन्नन में रजनीकांत ने गाना गाया था.

उनकी बेटी सौंदर्या ने बताया कि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. यह उनकी पहली फिल्म है. सौंदर्या का कहना है, "हमने शूटिंग पूरी कर ली है. तकनीकी तौर पर फिल्म अपने आप में बेमिसाल होगी. विजुअल के तौर पर भी यह बेहद शानदार होगी."

फिल्म में रजनीकांत के अलावा दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ और दक्षिण भारत के अभिनेता काम कर रहे हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी