1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सितारों से सजी इंग्लैंड को रूनी से उम्मीद

सचिन गौड़ (संपादनः ए जमाल)६ जून २०१०

डेविड बेकम के बाद अगर इंग्लैंड के किसी फुटबॉलर की सबसे ज्यादा चर्चा होती है, तो वह हैं लाल रंग की जर्सी वाले वेन रूनी. छोटा सा नाम और छोटी सी उम्र में रूनी ने बड़ा नाम और बड़ा पैसा कमाया. अब वर्ल्ड कप लाने का सपना है.

https://p.dw.com/p/Neol
तस्वीर: AP

इंग्लैंड के वेन रूनी फ़ुटबॉल की दुनिया का बड़ा नाम हैं. इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से खेलने वाले रूनी अपनी तेज़ी, चपलता, ताक़त और गोल करने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं. रूनी ने 10 साल की उम्र में एवर्टन क्लब की यूथ टीम की ओर से खेलना शुरू किया और वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए.

Manchester United Wayne Rooney Flash-Galerie
तस्वीर: AP

आठ साल पहले अपने 17 वें जन्मदिन से पांच दिन पहले रूनी ने एवर्टन के लिए खेलते हुए आर्सेनल के खिलाफ मैचजिताऊ गोल किया और प्रीमियर लीग के इतिहास में गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड बनाया. वह रिकॉर्ड भले ही बाद में टूट गया लेकिन रूनी ने उसी गोल के जरिए आर्सेनल के 30 मैच तक नहीं हारने के सिलसिले को भी तोड़ा.

उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी लेकिन शायद इन्हीं मुश्किलों ने रूनी को फ़ुटबॉल के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने को प्रेरित किया. कभी एक हफ़्ते में 80 पाउंड कमाने वाले रूनी जब एवर्टन से मैनचेस्टर यूनाइटेड गए तो उन्हें 2 करोड़ पचास लाख पाउंड में साइन किया गया. 20 साल से कम उम्र के किसी खिलाड़ी को उस समय तक इतनी बड़ी रक़म में साइन नहीं किया गया था.

Deutschland Fußball Champions League Bayern München gegen Manchester United Wayne Rooney
तस्वीर: AP

रूनी इंग्लैंड के लिए खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने लेकिन बाद में थियो वॉल्कॉट ने उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इस साल एक इंटरव्यू में अर्जेंटीना के नामी खिलाड़ी और रूनी के साथ खेल चुके कार्लोस टेवेज ने कहा कि रूनी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और उनके साथ खेलना सौभाग्य की बात है.

रूनी पर आरोप लगे कि उनके संबंध कई सेक्स वर्करों से रहे हैं और रूनी ने बाद में अपनी ग़लती भी मानी. रूनी ने शादी लंबे समय की अपनी प्रेमिका कोलीन से की और अब उनका एक बेटा भी है.