1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सिगरेट और सेक्स में 36 का आंकड़ा

२३ अगस्त २०१०

मर्दानगी दिखाने के लिए सिगरेट पीने का खूब चलन है, एशियाई देशों में खासतौर में पर इसकी वजह से मर्दों की सेक्स लाइफ खतरे में पड़ती दिख रही है. ताजा स्टडी कहती हैं कि सिगरेट छोड़ कर सेक्स समस्याओं से निजात मिल सकती है.

https://p.dw.com/p/OtuA
तस्वीर: AP

हाल ही में हांगकांग विश्वविद्यालय की शोध रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. प्रो सोफिया चेन की अगुवाई में तीन साल तक किए गए अध्ययन में पता चला है कि सिगरेट की लत से छुटकारा मिलने के छह महीने के भीतर सेक्स समस्याओं में तेजी से सुधार होता है. खासकर यौन उत्तेजना की समस्या से पीड़ित पुरुषों को काफी जल्द राहत मिली.

रिपोर्ट के मुताबिक एशियाई देशों खासकर चीन में स्मोकिग करने वालों में इस तरह की समस्याएं कुछ ज्यादा ही होती हैं. इसलिए सिगरेट की लत को छोड़ने से सेक्स लाइफ में इजाफे की 91.5 फीसदी दर को देखते हुए धूम्रपान को बाय बाय कहने में ही भलाई है. रिपोर्ट के अनुसार 30 से 50 साल की उम्र वाले 700 लोगों में से 53.8 प्रतिशत को छह महीने के भीतर सेक्स समस्याओं से पूरी तरह छुटकारा मिल गया. ये सभी लोग विश्वविद्यालय के पब्लिक हेल्थ एंड नर्सिंग स्कूल में नपुंसकता का इलाज कराने के लिए आए थे.

प्रोफेसर चेन ने बताया कि सिगरेट पीने वालों को इसके घातक परिणामों को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए. खासकर इस लत की वजह से अगर बेडरूम में मुंह की खानी पड़े, तब तो इससे तौबा करने में ही भलाई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें