1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा गुलाबी हीरा

२५ अक्टूबर २०१०

कहते हैं गुलाबी रंग के एक चमकीले पत्थर में ऐसी सम्मोहक शक्ति है कि वह किसी को भी अपनी खूबसूरती के जाल में बांध लेता है. अब यह गुलाबी पत्थर बिकाऊ है और इसकी कीमत सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

https://p.dw.com/p/PnL0
काले हीरे की नीलामी भी चर्चा में रहीतस्वीर: AP

दुनिया का सबसे महान माना जाने वाला गुलाबी हीरा एक बार फिर बिकने के लिए बाजार में आ पहुंचा है. नीलामघर सॉदबी को उम्मीद है कि इस बेशकीमती खूबसूरत पत्थर की कीमत नीलामी के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी.

ब्रिटेन की नीलामी कराने वाली कंपनी सॉदबी ने गुलाबी हीरे को नीलामी में शामिल कर लिया है. 24.78 कैरट का यह चमकीला गुलाबी पत्थर पिछली बार 60 साल पहले बिका था. अब जेनेवा में 16 नवंबर को दोबारा इसे नीलाम किया जाएगा. इसकी कीमत ढाई से साढ़े तीन करोड़ डॉलर के बीच पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है.

यूरोप और मध्य पूर्व के लिए सॉदबी के आभूषण विभाग के अध्यक्ष डेविड बेनेट कहते हैं, "यह नीलामी में आने वाला सबसे चहेता हीरा है. कुछ साल पहले जब मैंने इसे पहली बार देखा था तब से इसकी खूबसूरती मुझे बांधे बैठी है."

बेनेट को उम्मीद है कि गुलाबी हीरे की नीलामी अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगी. पिछली बार किसी आभूषण के लिए सबसे ज्यादा बोली 2.43 करोड़ डॉलर की लगी थी जब दिसंबर 2008 में सलेटी-नीले रंग का विटलबाश हीरा बिका था. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि गुलाबी हीरे की शुरुआती कीमत ही इससे ज्यादा होगी.

1960 में अमेरिकी ज्वेलर हैरी विन्सटन ने इसे बेचा था. तब से यह कभी बाजार में आया ही नहीं. इसी हफ्ते सॉदबी इस हीरे का और नीलामी के लिए आए अन्य आभूषणों का प्रदर्शन करेगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें