1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सायना का निशाना 2012 लंदन ओलंपिक पर

२२ सितम्बर २०११

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल का सपना लंदन ओलंपिक में तिरंगा लहराने का है. 2012 में होने वाले लंदन ओलंपिक में सायना ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने का सपना देख रही हैं.

https://p.dw.com/p/12ee1
जोश से भरपूरतस्वीर: AP

भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला बैडमिंटन खिलाड़ी और चौथी वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल की नजरें 2012 के लंदन ओलंपिक खेलों पर टिकी हैं. सायना इस सीजन में अब तक एक ही खिताब जीत पाई हैं. मार्च में हुए स्विस ओपन में सायना खिताबी मुकाबला जीतने में कामयाब रहीं. सायना का कहना है कि पिछले सीजन और इस सीजन में फर्क टखने की चोट की वजह से है. पिछले सीजन में सायना ने पांच खिताब जीते थे.

Saina Nehwal Badminton
तीसरे दौर में सायना नेहवालतस्वीर: AP

लंदन ओलंपिक के बारे में जब सानिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं रैंकिंग में आना चाहती हूं. साथ ही मेरा कई टूर्नामेंट जीतना का भी इरादा है. चीनी खिलाड़ियों को लगातार हराना चाहती हूं." सायना कहती हैं कि हर कोई ओलंपिक में मेडल जीतना चाहता है. वह भी एक मेडल जीतने की चाह रखती हैं. वह कहती हैं कि हर खिलाड़ी अच्छा खेल रहा है लेकिन वह अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हैं.

सायना का सपना

सायना टोक्यो में चल रही जापान ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दौर में आने में सफल हो गई हैं. सायना ने दूसरे दौर में सिंगापुर की मिंगतियान फू को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई हैं. विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी वांग जिन को दूसरे दौर में सफलता नहीं मिली. ताइवान की ताई जू यिंग ने वांग जिन को पटखनी दी. लेकिन सायना के लिए तीसरे दौर में पहुंचना ज्यादा आसान रहा. दो लाख डॉलर के इन टूर्नामेंट में सायना ने दूसरे दौर में मिंगतियान को लगातार गेमों में 21-17, 21-16 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की.

सायना ने मात्र 33 मिनट में निपटाए इस मैच में 10 स्मैश विनर झोंके और 42 अंक अर्जित किए. जीत के बाद सायना ने कहा, "मैंने थोड़ी देर से शुरुआत की. वह बहुत अच्छी है. मुझे नहीं पता था कि वह कैसा खेलती हैं. शुरुआत में मैं थोड़ी नर्वस थी. लेकिन उसके बाद मैंने अच्छा खेला."

Saina Nehwal indische Badmintonspielerin
लंदन ओलंपिक में जीत का सपनातस्वीर: AP

पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन सायना कहती हैं, "शुरु के कुछ महीनों में मेरे टखने में चोट थी. लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने एक खिताब और दो फाइनल मुकाबले खेले हैं. इस साल इंडोनेशिया ओपन में भी मैंने फाइनल खेला."

सायना का कहना है कि प्रदर्शन के लिहाज से उनका टखना अब ठीक है. वह कहती हैं, "मैं फॉर्म में वापस आ रही हूं. मुझे आशा है कि अगला सीजन इससे बेहतर होगा."क्वार्टर फाइनल में सायना का मुकाबला सिंगापुर की गु जुआन और जापान की सायका सातो के बीच हो रहे दूसरे दौर के मैच की विजेता से होगा. देश की शीर्ष एकल खिलाड़ी सायना हाल में चाइना मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पराजित हो गई थीं, लेकिन जापान ओपन में उन्होंने अपने पहले दोनों मैच आसानी के साथ जीत लिए हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/आमिर अंसारी

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें