1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

साइंस और कॉमर्स का होगा ऑल इंडिया टेस्ट

१६ फ़रवरी २०१०

भारत के सभी स्कूलों में जल्द गणित और विज्ञान का समान पाठ्यक्रम लागू होगा. मानव संसाधन एवं विकास मंत्री कपिल सिब्बल के मुताबिक तीन साल बाद साइंस और कॉमर्स के छात्रों के लिए भी देश भर में एक सा इंट्रेंस एक्ज़ाम होगा.

https://p.dw.com/p/M2qn
तस्वीर: DW

कपिल सिब्बल के मुताबिक देश भर के ज़्यादातर स्कूल बोर्ड 2011 से गणित और विज्ञान का समान पाठ्यक्रम लागू करने के लिए तैयार हो गए हैं. 12वीं के कॉमर्स के छात्रों के लिए भी ऐसा ही अखिल भारतीय पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है. इसे शिक्षा क्षेत्र के बुनियादी सुधार बताते हुए सिब्बल ने कहा, ''गणित और विज्ञान के लिए एक समान पाठ्यक्रम तैयार करने के मसले पर 90 फ़ीसदी स्कूल बोर्डों की राय एक है.''

इसके अलावा 2013 से भारत में इंजीनियरिंग, कॉमर्स और मेडिकल के लिए भी एक ही इंट्रेंस एक्ज़ाम कराए जाने की तैयारियां हैं. सिब्बल ने कहा, ''2013 से साइंस और कॉमर्स के क्षेत्र में ऑल इंडिया नेशनल टेस्ट की तैयारियां की जा रही है. इससे इंजीनियरिंग, मेडिकल, इकनोमिक्स और कॉमर्स के कोर्सों में एडमिशन की प्रक्रिया आसान होगी.''

Schule Indien Patna Bihar
तस्वीर: picture alliance/ZUMA Press

भारत में इस वक्त साइंस और कॉमर्स के छात्रों को अच्छे कॉलेजों में दाख़िले के लिए कई कॉलेजों के अलग अलग इंट्रेंस एक्ज़ाम देने पड़ते हैं. इसकी वजह से पैसा भी काफ़ी ख़र्च होता है और भागा दौड़ी भी होती है. सिब्बल चाहते हैं कि यह ख़त्म हो.

इससे पहले बीते साल कपिल सिब्बल ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा ख़त्म करने की बात कही थी. हालांकि बाद में उस पर काफ़ी विवाद हुआ और फ़ैसला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. सिब्बल का तर्क था कि इससे छात्रों में बना तनाव और होड़ का माहौल घटेगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार