1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सांसदों की सैलरी और 10 हजार बढ़ी

२३ अगस्त २०१०

वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे सांसदों को शांत करने के लिए सरकार ने उनके भत्ते 10 हजार रुपये और बढ़ा दिए हैं. पिछले हफ्ते सैलरी में 300 प्रतिशत वृद्धि के बावजूद कई पार्टियों के सांसद और ज्यादा वेतन चाहते हैं.

https://p.dw.com/p/Otsk
तस्वीर: AP

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में सांसदों का कार्यालय और निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 5-5 हजार रुपये बढ़ाने का फैसला किया गया. पिछले हफ्ते ही सरकार ने सांसदों का वेतन 16 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया लेकिन बहुत से एमपी इससे संतुष्ट नहीं थे.

कैबिनेट ने सांसदों का वेतन 16 हजार रुपये से बढ़ाकर 80 हजार रुपये करने की संसदीय समिति की सिफारिश को स्वीकार नहीं किया. इसकी बजाय कार्यालय और संसदीय क्षेत्र भत्ते को 20 हजार से बढ़ाकर 40-40 हजार रुपये कर दिया. सरकारी सूत्रों ने बताया है कि सोमवार की वृद्धि के बाद अब सांसदों को इस मद में 45-45 हजार रुपये मिलेंगे.

पिछले हफ्ते आरजेडी, समाजवादी पार्टी और जेडीयू के सासदों ने इस मुद्दे पर संसद में भारी हंगामा किया. उन्होंने संसदीय समिति की सिफारिश न माने जाने को संसद का अपमान बताया. इसके बाद शनिवार को बीजेपी, आरजेडी, समाजवादी पार्टी और जेडीयू के सांसदों ने वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी से मुलाकात की. सरकार ने उन्हें जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ए कुमार

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें