1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सहवाग का धुआंधार शतक, भारत मजबूत

२५ अगस्त २०१०

तूफानी ओपनर वीरेंद्र सहवाग के धुआंधार शतक की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी उनका अच्छा साथ दिया. इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी.

https://p.dw.com/p/OveG
तस्वीर: AP

इस सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया ने इस सबसे महत्वपूर्ण मुकाबले में भी खराब शुरुआत ही की और पहला विकेट सिर्फ शून्य पर गिर गया. दिनेश कार्तिक के बाद दूसरा, तीसरा और चौथा विकेट भी गिर गया.

लेकिन इस दौरान वीरू का जलवा जारी रहा और उनका बल्ला अपनी आदत के मुताबिक चलता रहा. चार विकेट 66 रन पर गिर गए और लग रहा था कि भारत एक बार फिर कम स्कोर पर ही आउट हो जाएगा. लेकिन सहवाग ने इन सभी आशंकाओं को दूर कर दिया.

उन्होंने एक तरफ से क्रीज पर जम कर बल्लेबाजी की और वनडे मैचों में अपना 13वां शतक पूरा किया. आखिरकार मैकुलम की गेंद पर वह 110 रन बना कर आउट हुए. कप्तान धोनी ने पांचवें विकेट की साझीदारी में वीरू के साथ 107 रन जोड़े. धोनी लंबे वक्त बाद फॉर्म में आए दिख रहे हैं.

इस टूर्नामेंट में दो मैच हार चुकी टीम इंडिया को इस मैच को जीतना ही है. तभी वह फाइनल में पहुंच पाएगी. नहीं तो न्यूजीलैंड फाइनल खेलेगा. मेजबान श्रीलंका पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें