1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सलमान ने अमेरिकी दौरा टाला

२९ अगस्त २००९

अमेरिका में शाहरुख़ ख़ान के साथ जो कुछ हुआ, उससे सबक़ सीखते हुए बॉलीवुड स्टार सलमान ख़ान ने अपना अमेरिका का दौरा टाल दिया है. उन्हें अपनी नई फ़िल्म 'वांटेड' के प्रचार के लिए न्यू यॉर्क जाना था.

https://p.dw.com/p/JJx8
नहीं जाएंगे अमेरिकातस्वीर: AP

सलमान ख़ान को अमेरिका में अपनी पेंटिंग्स की प्रदर्शनी भी लगानी थी. इससे जमा होने वाली रक़म को वह धर्मार्थ ख़र्च करना चाहते थे. इस कार्यक्रम से जुड़े प्रोमोटर और दूसरे लोगों का कहना है कि इस महीने शाहरुख़ ख़ान साथ अमेरिका के नेवार्क एयरपोर्ट पर जो कुछ हुआ, वही सलमान का दौरा टालने की सबसे बड़ी वजह बनी. 15 अगस्त के दिन शाहरुख़ ख़ान जब अमेरिका के नेवार्क एयरपोर्ट पर उतरे तो उन्हें दो घंटे तक हिरासत में रख कर पूछताछ की गई. इसके बाद ही उन्हें छोड़ा गया. इस दौरान उन्हें फ़ोन करने की भी इजाज़त नहीं मिली.

Bollywood Star Shahrukh Khan
शाहरुख़ से घंटों हुई थी पूछताछतस्वीर: AP

सलमान को तीन सितंबर को अमेरिकी शहर न्यू यॉर्क जाना था. प्रोमोटर अब शिकागो, ह्यूसटन और डलास जैसे शहरों में भी सलमान ख़ान के कार्यक्रमों के आयोजकों से बात कर रहे हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस कार्यक्रम से जुड़े एक शख़्स के हवाले से ख़बर दी है, "शाहरुख़ ख़ान कांड के बाद सलमान ने हमें सूचना दी कि वह इस वक़्त अमेरिका जाने की जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं."

सलमान ख़ान के साथ अमेरिका जाने वाले कुछ लोगों को मुंबई में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने वीज़ा देने में काफ़ी वक्त लगाया. समझा जाता है कि इससे भी सलमान का दौरा प्रभावित हुआ हो सकता है.

शाहरुख़ ख़ान के साथ नेवार्क एयरपोर्ट पर जब पूछताछ हुई, तो पूरे भारत में इसका ज़बरदस्त विरोध हुआ. हालांकि सलमान ख़ान ने कहा कि अमेरिका में ऐसी पूछताछ आम बात है और इस पर हाय तौबा नहीं मचानी चाहिए.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य