1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सर्जिकल स्ट्राइक पर पाक मीडिया रिपोर्ट मनगढ़ंत: भारत

अशोक कुमार
१४ अक्टूबर २०१६

भारत ने पाकिस्तानी मीडिया की उस रिपोर्ट को खारिज किया है जिसके मुताबिक भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर ने जर्मन राजदूत के सामने सर्जिकल स्ट्राइक की बात झूठी होने की बात स्वीकारी थी.

https://p.dw.com/p/2RD5m
Indien Feuer Munitionsdepot Symbolfoto
तस्वीर: Getty Images/AFP/R. Bhat

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इसे एक मनगढ़ंत कहानी बताया है. उन्होंने ट्वीट किया, "द न्यूज इंटरनेशनल पाकिस्तान की स्टोरी ‘भारतीय विदेश सचिव ने माना सर्जिकल स्ट्राइक झूठ थी' पूरी तरह मनगढ़ंत और बेबुनियाद है. ”

ट्वीट के मुताबिक नई दिल्ली में जर्मन राजदूत डॉ. मार्टिन उन विदेशी दूतों से समूह में शामिल थे जिन्हें 29 सितंबर को विदेश सचिव एस जयशंकर ने सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद उनके बीच इस विषय पर कोई संवाद नहीं हुआ है.

भारत ने उड़ी हमले के बाद पाकिस्तानी कश्मीर में घुसकर कार्रवाई करने का दावा किया था और इसमें कई आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने की बात कही गई थी. लेकिन पाकिस्तान ऐसी किसी कार्रवाई से इनकार करता है. उसका कहना है कि भारत नियंत्रण रेखा पर होने वाली सामान्य झड़प को सर्जिकल स्ट्राइक का नाम दे रहा है.

पाकिस्तानी अखबार 'द न्यूज इंटरनेशनल' ने अपनी खबर में लिखा है कि बर्लिन में पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारियों को "एक उच्चस्तरीय आधिकारिक सूत्र” ने बताया कि भारतीय विदेश सचिव ने साफ तौर पर सर्जिकल स्ट्राइक से इनकार किया है और कहा कि पाकिस्तानी कश्मीर में किसी तरह की सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई है.

अखबार कहता है कि बर्लिन में पाकिस्तानी दूतावास की एक अधिकारी रुखसाना अफजल ने 4 अक्टूबर को जर्मन विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की और उसी दौरान ये बात सामने आई. हालांकि भारत ने इन खबर को पूरी तरह खारिज किया है. उड़ी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है.