1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सबसे भद्दा पहनावा है गोर्डन ब्राउन का

४ जनवरी २०१०

मशहूर फ़ैशन-स्टाइल मैगज़ीन जीक्यू के ब्रिटिश एडीशन मे इस साल के सबसे ख़राब पहनावे वाले पुरुषों की सूची जारी की गई है. और इसमें बाज़ी मारी है ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन ने. वो हैं इस साल के वर्स्ट ड्रेस्ड मैन.

https://p.dw.com/p/LJOu
ब्राउन की किरकिरीतस्वीर: AP

ब्राउन को राजनैतिक गलियारों में पहले ही कम किरकरी नहीं उठानी पड़ रही है और इस पर ये सर्वे आ गया कि वो सबसे ख़राब ढंग से पोशाक पहनते हैं. इस सूची ने ब्राउन को चर्चा और बतकही में ला दिया है.

दूसरे नंबर पर हैं फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोज़ी. जिनसे बारे में पुरुषों की इस पत्रिका ने लिखा है कि उन्हें अपने क़द यानी स्टेचर से ज़्यादा चिंता अपनी स्टाइल और पहनावे की करनी चाहिए. उनके कपड़े पहनने के ढंग का पत्रिका ने ख़ासा मखौल उड़ाया है. ब्राउन के बारे में चुटकियों में लिखा गया है कि वो ब्रिटिश स्टाइल की सबसे सटीक मिसाल हैं.

Russland EU Frankreich Nicolas Sarkozy und Barroso bei Dmitri Medwedew in Moskau
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

ख़राब पहनावे की सूची में तीसरे नंबर पर हैं उत्तर कोरिया के नेता किम योंग इल. लंदन के मेय बोरिस जॉनसन ने भी टॉप 10 मर्दों की इस सूची में जगह बनाई है.

पत्रिका में बेस्ट ड्रेस्ड शख़्सियतों का भी ज़िक्र है. नंबर वन पर हैं ब्रिटिश अभिनेता रॉबर्ट पैटिनसन.

टेक दैट पॉप बैंड की टीम दूसरे नंबर पर है. ख़ास बात ये है कि इस सूची में ब्रिटेन के विपक्षी नेता डेविड कैमरून का नाम भी हैं. और आने वाले चुनावों में वो ब्राउन पर भारी पड़ते हुए बताए जा रहे हैं. वो आठवें नंबर पर हैं. बेस्ट ड्रेस्ड मर्दों में फुटबॉल स्टार डेविड बेखम भी शामिल हैं,

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस जोशी

संपादन: ओ सिंह