1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सबसे ज्यादा मसखरे होते हैं अमेरिकी लोगः सर्वे

९ जून २०११

जर्मनी के लोग सबसे कम मजाकिया होते हैं जबकि अमेरिकी लोग किसी का दिल बहलाने में सबसे अव्वल पाए गए हैं. यह बात एक ताजा सर्वे में उभर कर सामने आई है जिसमें 15 देशों के 30 हजार लोगों ने हिस्सा लिया.

https://p.dw.com/p/11XIl
HRH princess Maxima is laughing as she arrive at the multireligious meeting on the occasion of the Silver Government Jubilee in the Domchurch in Utrecht. Foto: Albert Nieboer +++(c) dpa - Report+++
तस्वीर: PA/dpa

सोशल नेटवर्किंग और डेटिंग वेबसाइट बाडू डॉट कॉम के इस सर्वे में लोगों से सबसे मजाकिया और सबसे कम मजाकिया लोगों के बारे में पूछा गया. मसखरेपन के इस मुकाबले में अमेरिकी लोगों ने बाजी मारी. दूसरे नंबर पर स्पेन और तीसरे नंबर पर इटली के लोग रहे.

जहां तक सबसे कम मजाकिया लोगों की बात है तो सर्वे में अमेरिकी उपन्यासकार मार्क ट्वेन की इस बात की पुष्टि हो गई कि जर्मन चुटकले हंसने के लिए नहीं होते. जर्मनों को सबसे कम मजाकिया बताया गया है. इस मामले में जर्मनी के बाद रूस और तुर्की के लोगों का नंबर आता है. वैसे ज्यादातर जर्मन शायद इस सर्वे पर ज्यादा हैरान नहीं होंगे. उन्हें पता है कि दुनिया उन्हें कुछ ज्यादा ही 'धीर गंभीर' समझती है.

इस सर्वे में ब्रिटिश लोगों के बारे में यह दिलचस्प बात सामने आई हैं कि वे उतने चुहलबाज नहीं होते जितना कि वे खुद को समझते हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा मसखरेपन के लिए 15 देशों की सूची में सांतवें स्थान पर रखा गया है. उनसे ऊपर के पायदानों पर तो ब्राजील, फ्रांस और मैक्सिको के लोग हैं. सर्वे में सबसे कम मसखरे देशों में ब्रिटेन को चौथा स्थान पर दिया गया है. बाडू के मार्केटिंग डायरेक्ट और खुद ब्रिटिश नागरिक ल्योड प्रिंस भी सर्वे के नतीजों पर हैरान हैं.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें