1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले बॉलीवुड स्टारों में अक्षय

१५ दिसम्बर २०१०

अक्षय कुमार बॉलीवुड में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले स्टारों में शामिल हो गए हैं. अक्तूबर से दिसंबर तक की तिमाही में अक्षय कुमार 6 करोड़ रुपये टैक्स का अग्रिम भुगतान करेंगे. लेकिन आमिर खान और रितिक रोशन की टैक्स राशि घटी.

https://p.dw.com/p/QYkz
टैक्स देने में भी खिलाड़ी नंबर 1तस्वीर: AP

खिलाड़ी नाम की कई फिल्मों में काम कर चुके अक्षय कुमार की नई फिल्म तीस मार खां जल्द ही रिलीज होने वाली है. पिछले साल अक्तूबर से दिसंबर की तिमाही में अक्षय ने 4.5 करोड़ रुपये टैक्स भरा था लेकिन इस बार वह 6 करोड़ रुपये टैक्स राशि का अग्रिम भुगतान करेंगे. अक्षय कुमार अब उन कलाकारों की श्रेणी में आ गए हैं जिनकी टैक्स राशि बढ़ी है. इस लिस्ट में अक्षय के अलावा करीना कपूर, रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ शामिल हैं.

इस साल अक्तूबर से दिसंबर की तिमाही आमिर खान और रितिक रोशन जैसे स्टारों के लिए इतनी खास नहीं रही क्योंकि उनके अग्रिम टैक्स भुगतान की रकम कम हुई है. आमिर खान ने पिछले साल इस तिमाही में 4 करोड़ रुपये टैक्स दिया लेकिन इस बार वह 3.70 करोड़ रुपये अग्रिम टैक्स का भुगतान करेंगे. वहीं रितिक रोशन के अग्रिम टैक्स की राशि घटकर आधी रह गई है और इस साल की आखिरी तिमाही के लिए वह 1 करोड़ रुपये देंगे.

रणबीर कपूर ने पिछले साल इस तिमाही में कोई टैक्स नहीं दिया लेकिन इस बार वह 2.5 करोड़ रुपये का अग्रिम टैक्स भरेंगे. आयकर विभाग के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि पिछले साल रणबीर कपूर ने इस समयांतराल में कोई टैक्स नहीं देने का फैसला किया था. वैसे टैक्स रिटर्न भरने की समयसीमा बुधवार है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें