1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सत्यम में धांधली, सेंसेक्स लुढ़का

७ जनवरी २००९

कंप्यूटर कंपनी सत्यम में धांधली की ख़बर के बाद उसके शेयर भावों में सत्तर फ़ीसदी की गिरावट आई है. कंपनी के प्रमुख रामलिंग राजू ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

https://p.dw.com/p/GTaW
सत्यम का सत्यतस्वीर: AP

देश की प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज लिमिटेड के संस्थापक अध्यक्ष बी. रामालिंगा राजू के इस्तीफे के बाद देश के शेयर बाजारों में बुधवार दोपहर के कारोबार में जबरदस्त गिरावट आई. आज सुबह बढ़त में कारोबार की शुरुआत करने वाले सेंसेक्स और निफ्टी बुरी तरह लुढ़क गए और सेंसेक्स 10,000 तथा निफ्टी 3,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे उतर गया.

Ramalinga Raju Satyam Computer Services Indien
तस्वीर: AP

सत्यम कम्प्यूटर सर्विसेज लिमिटेड भारत की चौथी सबसे बडी साफ्टवेयर निर्यातक कंपनी है. उसके संस्थापक अध्यक्ष बी रामलिंग राजू ने कंपनी के राजस्व को बढ़ाचढ़ाकर पेश करने की बात मान कर इस्तीफ़ा दे दिया था. अपने इस्तीफ़े के पत्र में कर्मचारियों तथा शेयर धारकों से क्षमा मांगते हुए कहा है कि वह किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही का सामना करने के लिए तैयार हैं.

किसान परिवार में जन्मे राजू के पास प्रबंधन की डिग्री है और उन्होंने 1987 में सत्यम का गठन किया था.वह 1991 में भारतीय शेयर बाज़ार में उतरी और बाज़ार की पसंद बनने के बाद 2001 में न्यूयार्क शेयर बाज़ार में सूचीबद्ध हुई.

राजू के इस्तीफ़े के बाद सत्यम के शेयरों में 72 फीसदी की गिरावट आई और दोपहर के कारोबार में वे 179.10 रुपये से फिसलकर 50 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर आ गए थे.

बीएसई में दोपहर का कारोबार नकारात्मक रहा और यहां 2,106 कंपनियों के शेयरों की कीमतों में गिरावट आई जबकि महज 331 कंपनियों के शेयरों की कीमतों में तेजी आई।