1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सत्य साईं बाबा के कमरे में अथाह खजाना

१८ जून २०११

सत्य साईं बाबा के व्यक्तिगत कमरे यजुर मंदिर से अथाह खजाना मिला है. अन्य चीजों के अलावा वहां 98 किलोग्राम सोना, 307 किलोग्राम चांदी और 11 करोड़ 56 लाख रुपये की नगद धनराशि मिली है.

https://p.dw.com/p/11eYW
तस्वीर: AP

गुरुवार को यजुर मंदिर का ताला खोलकर उसके अंदर के सामान का हिसाब किया गया. केंद्रीय सत्य साईं ट्रस्ट के इस अभियान में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज एपी मिश्रा व कर्नाटक हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज वैद्यनाथ उपस्थित थे. इसके अलावा आयकर विभाग की ओर से एक आकलनकर्ता नियुक्त किया गया था, जिन्होंने वहां मौजूद सोने, चांदी व जवाहरात का हिसाब लगाया. सत्य साईं बाबा के भतीजे आरजे रत्नाकर ने पत्रकारों को ये सूचनाएं दी. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य पारदर्शी तरीके से मूल्यवान चीजों का हिसाब लगाना था.

प्रशांति निलयम में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में सेंट्रल ट्रस्ट के खाते में नगद धनराशि जमा कर दी गई है. रत्नाकर ने कहा कि सोना, चांदी व जवाहरात आयकर विभाग को सौंप दिया गया है.

28 मार्च को सत्य साईं बाबा बीमार होकर अस्पताल जाने के बाद से यजुर मंदिर बंद पड़ा था. इस बीच अफवाहें फैल रही थीं कि उनकी बीमारी के दौरान ही यजुर मंदिर से कीमती चीजें हटा ली गई हैं. सत्य साईं बाबा के देहांत के बाद 15 जून को सत्य साईं सेंट्रल ट्रस्ट की बैठक में निर्णय लिया गया कि भारतीय स्टेट बैंक के सेफ डिपॉजिट वॉल्ट से चाभी हासिल करते हुए यजुर मंदिर को खोला जाए व अंदर के सामान का हिसाब लगाया जाए.

रिपोर्ट: पीटीआई/उभ

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें