1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"सचिन से बड़ा बल्लेबाज पैदा नहीं हुआ"

५ फ़रवरी २०११

सचिन तेंदुलकर के लिए वर्ल्ड कप जीतने की टीम इंडिया की कोशिशों के बीच श्रीसंत का कहना है कि सचिन से बड़ा बल्लेबाज क्रिकेट जगत में आया ही नहीं और उन्हें किसी भी दूसरे बैट्समैन के विकेट को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं रहता.

https://p.dw.com/p/10BB9
तस्वीर: AP

श्रीसंत कहते हैं, “मुझे किसी दूसरे बल्लेबाज के विकेट को लेकर ज्यादा रुचि नहीं रहती. मैं तो समझता हूं कि सचिन से बड़ा बल्लेबाज पैदा ही नहीं हुआ.” यह बात उन्होंने जर्मन रेडियो डॉयचे वेले से खास बातचीत में कही.

सचिन तेंदुलकर अपना लगातार छठा वनडे वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं और भारतीय टीम सहित क्रिकेट के सभी जानकार मानते हैं कि भारत की जीत में उनकी भूमिका सबसे बड़ी रहेगी.

Flash-Galerie Cricket Shanthakumaran Sreesanth
तस्वीर: AP

सौरव गांगुली और वसीम अकरम जैसे खिलाड़ियों का समर्थन मिलने के बाद श्रीसंत बेहद खुश हैं. उनका कहना है “ मैं समर्थन के लिए इन महान खिलाड़ियों का शुक्रगुजार हूं.” वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल न किए जाने के बाद श्रीसंत ने कहा था कि उनका दिल टूट गया है. इसके बाद सौरव गांगुली और वसीम अकरम जैसे खिलाड़ियों ने कहा था कि टीम इंडिया में श्रीसंत के लिए हमेशा जगह बनती है.

श्रीसंत को भले ही वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के आखिरी 15 खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया हो लेकिन उनका कहना है कि उनकी ट्रेनिंग लगातार जारी है. उन्होंने कहा, “मैं फिलहाल अपना सारा ध्यान क्रिकेट पर दे रहा हूं और ट्रेनिंग में ज्यादा वक्त बिता रहा हूं. क्रिकेट ही मेरे लिए सब कुछ है और मैं इसके लिए अपनी तरफ से पूरी मेहनत कर रहा हूं.”

ऐसी रिपोर्टें भी आ रही हैं कि प्रवीण कुमार के अनफिट होने की स्थिति में श्रीसंत को आखिरी मौके पर टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. श्रीसंत ने हालांकि इस बार में कोई टिप्पणी नहीं की.

श्रीसंत भारतीय टीम में शामिल क्रिकेटरों को महान खिलाड़ी बताते हैं और कहते हैं कि इस वक्त दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जहीर खान भी इसी टीम का हिस्सा हैं. उनका मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी की शानदार कप्तानी और हरभजन सिंह जैसे मारक गेंदबाज की मदद से टीम इंडिया इस बार का वर्ल्ड कप जीत सकती है.

अपने गुस्से के लिए चर्चा में रहने वाले श्रीसंत ने इस बारे में भी खुल कर बातचीत की. उन्होंने कहा कि हाल के जिस मामले में उनका नाम लिया जा रहा है, उसमें उनकी गलती नहीं थी. डरबन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रेम स्मिथ से तूतू मैंमैं के बारे में पूछे जाने पर उनका जवाब था, “गुस्सा मुझे नहीं, स्मिथ को आया था.”

केरल के श्रीसंत ने धाराप्रवाह हिन्दी में दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि भले ही उनका शरीर इस बार के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के साथ नहीं है लेकिन उनका दिल हमेशा से इसके साथ रहा है और इसके लिए उन्होंने एक खास गाना भी तैयार किया है. श्रीसंत क्रिकेटर के अलावा एक बेहतरीन डांसर और गायक भी हैं और उन्होंने बरसों पहले सोनी टीवी के बूगी वूगी में सफलतापूर्वक हिस्सा भी लिया था. उन्होंने एक रियल्टी शो में डांस शो भी किया है.

रिपोर्टः शराफत खान

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें