1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन, भज्जी बने रहेंगे मुंबई इंडियंस में

८ दिसम्बर २०१०

सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह आईपीएल के चौथे सीजन में मुंबई इंडियंस के साथ बने रहेंगे. तेंदुलकर और भज्जी के अलावा मुंबई ने वेस्ट इंडीज के किरोन पोलार्ड और श्रीलंका के लसित मलांगा को भी टीम में बनाए रखने का फैसला किया.

https://p.dw.com/p/QTG0
तस्वीर: AP

इन सभी खिलाड़ियों को अगले दो साल तक टीम में रखने के फैसले की जानकारी मुंबई इंडियंस ने बीसीसीआई को दे दी है. आईपीएल में शामिल हर फ्रेंचाइजी के पास अधिकार है कि वह अपनी टीम में शामिल रहे चार पुराने खिलाड़ियों को रख सके.

आईपीएल की शुरूआत में फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों के बीच करार पहले तीन साल तक के लिए किया गया था जो अब खत्म हो गया. ऐसे में हर फ्रेंचाइजी फैसला कर रही है कि उसे किन खिलाड़ियों को अगले सीजन के लिए रखना है.

मुंबई इंडियंस के एक प्रवक्ता ने बताया, "हमने पुष्टि कर दी है कि दो भारतीय खिलाड़ियों के रूप में हम सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह और विदेशी क्रिकेटरों के रूप में किरोन पोलार्ड और लसित मलंगा को टीम में बनाए रखेंगे."

मुंबई इंडियंस का दावा है कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के नियमों के मुताबिक फ्रेंचाइजी पुराने सीजन के एक से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों को टीम में बनाए रख सकती है.

इस फैसले के बाद मुंबई इंडियंस के पास नए खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 45 लाख डॉलर की रकम है. 2011 और 2012 सीजन के लिए नए खिलाड़ियों की बोली अगले महीने लगेगी. गवर्निंग काउंसिल के फैसले के मुताबिक खिलाड़ियों का नया कॉन्ट्रैक्ट दो सालों के लिए होगा और हर फ्रेंचाइजी के पास उसे और एक साल बढ़ाने का अधिकार होगा. आईपीएल का चौथा सीजन 2011 वर्ल्ड कप खत्म होने के 6 दिन बाद आठ अप्रैल से शुरू हो जाएगा और 22 मई तक चलेगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी