1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन को भारत रत्न मिलेः साइना नेहवाल

२३ दिसम्बर २०१०

क्रिकेट के सबसे बड़े स्टार सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न दिए जाने की चर्चा एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है. भारत की नंबर एक बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल का कहना है कि सचिन को यह सम्मान मिल जाना चाहिए.

https://p.dw.com/p/zob5
तस्वीर: AP

साइना ने कहा, "सचिन सर्वश्रेष्ठ है और उसमें असंभव को संभव कर देने की सलाहियत है. वह उम्र बढ़ने के साथ जवान हो रहे हैं और मुझे लगता है कि वह अपने शीर्ष पर पहुंच चुके हैं. मुझे तो लगता है कि वह कई और साल तक खेल सकते हैं. उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए. वह इसके हकदार हैं."

Indischer Cricketspieler Sachin Tendulkar
तस्वीर: picture-alliance / dpa

साइना ने कहा, "मुझे यकीन है कि आने वाले दिनों में भी वह कई रिकॉर्ड तोड़ेंगे और इस युग की सबसे बड़ी शख्सियत बन जाएंगे." साइना का कहना है कि वह सचिन से दिन रात प्रेरणा लेती हैं और वह कामना करती हैं कि एक दिन बैडमिंटन में वह भी वही जगह हासिल करें, जो सचिन ने क्रिकेट में किया है.

विश्व की नंबर दो बैडमिंटन खिलाड़ी का कहना है, "सचिन एक प्रेरणास्त्रोत हैं. जिस लगन और धैर्य से वह खेलते हैं, वह अद्भुत है. वह 21 से भी ज्यादा सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं और आज भी इतने रन बना रहे हैं."

साइना का कहना है, "मैं उनके सामने एक बच्ची हूं. लेकिन मैं अपने क्षेत्र में अच्छा करना चाहती हूं. हो सकता है कि 10-11 साल में बहुत सारे टूर्नामेंट जीत लूं और क्या पता कभी मैं भारत रत्न पाने का सपना देखूं."

साइना को चोट लगी है और इस वजह से वह हैदराबाद में खेली जा रही इंडियन ओपन ग्रां प्री में हिस्सा नहीं ले रही हैं. हालांकि उनका कहना है कि वह जल्द ही कोर्ट पर लौटेंगी.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें