1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन के पीछे चलते हैं क्रिकेट के रिकॉर्ड

आभा मोंढे१४ नवम्बर २००९

36 साल के सचिन रमेश तेंदुलकर जिन्हें मास्टर ब्लास्टर कहा जाता है तो मराठी स्टाइल में तेंड्या भी. दो दशकों से क्रिकेट में राज कर रहे तेंदुलकर ने क्रिकेट के लगभग हर रिकॉर्ड पर अपनी छाप छोड़ी है.

https://p.dw.com/p/KXBy
वनडे और टेस्ट में बुलंदी की ऊंचाईयांतस्वीर: AP

- नवंबर 2009 तक टेस्ट, अंतरराष्ट्रीय वन डे और टी20 में कुल मिलाकर सबसे ज़्यादा रन 29,961 बनाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 24,057 रनों के साथ हैं.

- नवंबर 2009 में भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच वन डे सीरीज़ के पांचवे मैच में सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 17 हज़ार रन पूरे किए. सचिन 44.50 के औसत के साथ 436 वनडे मैचों में 17,178 रन बना चुके हैं.

- टेस्ट मैचों में भी सचिन का कोई जवाब नहीं. उन्होंने 159 टेस्ट मैचों में 42 शतकों के साथ 12,773 रन बनाए हैं.

Maria Raabe im Archiv des Internationalen Suchdienstes Bad Arolsen
भर चुकी हैं रिकॉर्ड की किताबेंतस्वीर: AP

- भारत में खेलते हुए सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम हो गया है. उन्होंने अब तक सबसे ज़्यादा 6,092 रन बनाए हैं. अब तक भारत की ज़मीन पर कोई भी बैट्समैन 3,500 रनों से ज्यादा नहीं बना पाया है.

- क्रिकेट विश्व कप में एक टूर्नामेंट (2003) में सबसे ज़्यादा 673 रन.

- 1990 से 1998 के बीच सचिन ने कुल 185 मैच खेले हैं जो कि एक रिकॉर्ड है. वहीं वन डे कैरियर में सचिन पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने सबसे पहले 400वीं पारी खेली.

- भारतीय बल्लेबाज़ों में सबसे ज़्यादा स्कोर 186 भी सचिन के ही नाम है. 8 नवबंर 1999 को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ हैदराबाद में हुए मैच में 150 गेंदों में सचिन ने यह स्कोर खड़ा किया था.

- एक दिवसीय मैचों में एक साल में एक हज़ार रनों का आंकड़ा सबसे ज़्यादा बार पार करने का रिकॉर्ड भी लिटिल मास्टर के पास है. उन्होंने पांच बार एक हज़ार रन सालाना से ज़्यादा बनाए 1996,1998(2,580 रन), 2000, 2003, 2007 में.

- 596 मैचों और 687 पारियों में सबसे ज़्यादा शतक 87 और सबसे ज़्यादा 144 अर्धशतक भी सचिन की झोली में है.

- एक ही टीम के ख़िलाफ़ एक दिवसीय मैचों में सबसे ज़्यादा शतक जड़ने वाले भी तेंदुलकर ही हैं. उन्होंने 2009 तक ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 9 शतक बनाए हैं. और दूसरा नंबर भी उन्हीं का है श्रीलंका के विरुद्ध 8 शतकों का.

- टूर्नामेंट के फ़ाइनल में सबसे ज़्यादा (6) शतक बनाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है.

- साथ ही एक ही साल में सबसे ज़्यादा सेंचुरी उन्होंने बनाई 1998 में नौ शतक. सबसे ज़्यादा मैन ऑफ़ द मैच 60 बार, और क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन का रिकॉर्ड 1,796 भी सचिन का ही है.

- वन डे मैचों के इतिहास में सचिन ऐसे इकलौते बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने तीन टीमों के ख़िलाफ़ 2,000 या इससे ज़्यादा रन बनाए हैं.. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 2995, श्रीलंका के ख़िलाफ़ 2,49 और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 2,389 रन.

- सचिन सबसे ज़्यादा बार नर्वस 99 के शिकार होने वाले खिलाड़ी हैं. 17 बार वह 90 से 99 रनों के बीच आउट हुए हैं.