1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सऊदी में 100 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

२४ मार्च २०१०

सऊदी अरब में दर्जनों संदिग्ध आतंकियों को ख़ुदकुश बम हमले करने के षडयंत्र के आरोप में पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. सरकारी टीवी ने ख़बर दी है कि ये तेल संयंत्रों पर हमले करने की योजना बना रहे थे.

https://p.dw.com/p/Mb21
तस्वीर: DW-TV

जिन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है उनमें 47 सऊदी अरब के और 51 विदेशों के हैं. सऊदी के मीडिया ने जानकारी दी.

अधिकतर संदिग्धों को सऊदी अरब के दक्षिण में यमन की सीमा के पास के प्रांत जज़ान में पकड़ा गया. इनको पकड़ने की तारीख़ नहीं बताई गई है.

सऊदी अरब के गृहमंत्रालय के प्रवक्ता मंसूर अल तुर्की ने जानकारी दी कि गिरफ़्तार आतंकी अल क़ायदा के साथ संपर्क में थे. पकड़े गए लोगों के पास से हथियार, कैमेरे, कंप्यूटर, काग़ज़ात भी बरामद किए गए हैं. समाचार एजेंसी डीपीए ने लिखा है कि जिन विदेशी लोगों को सऊदी की पुलिस ने गिरफ़्तार किया है उनमें यमन, इरित्रिया और बांग्लादेश के लोग हैं.

सुरक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि ये संदिग्ध आतंकी तीन गुटों में संगठित थे. इनमें से दो की योजना सऊदी के तेल उत्पादन करने वाले पूर्वी हिस्से में तेल संयंत्रों और सुरक्षा ठिकानों पर हमला करने की थी. इसमें एक यमनी नागरिक भी है. सऊदी के सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि यह यमनी नागरिक अल क़ायदा का अहम सदस्य है.

सुरक्षा अधिकारी ने बताया, "हमने विस्फोटकों से भरे बेल्ट बरामद किए हैं जो ये लोग ख़ुदकुश हमलो के लिए इस्तमाल करने वाले थे."

2003 में इस्लामी चरमपंथियों ने सऊदी अरब की राजशाही को उलटने के लिए हिंसक अभियान चलाया था जिसमें विदेशी रहवासियों सहित 200 से ज़्यादा लोग मारे गए थे.

2007 में 172 और 2009 में 44 संदिग्धों को अल क़ायदा के साथ संपर्क होने के आरोप में सऊदी में गिरफ़्तार किया गया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः ए जमाल