1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

सऊदी अरब ने नष्ट की सात हमलावर मिसाइलें

२६ मार्च २०१८

सऊदी अरब का कहना है कि उसने हूथी विद्रोहियों की सात बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट कर दिया है.

https://p.dw.com/p/2uxSQ
Saudi-Arabien Riad bei Nacht
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Loeb

स्थानीय मीडिया के अनुसार रविवार रात हूथी विरोधियों ने सऊदी अरब पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया. एक मिसाइल राजधानी रियाद पर भी दागी गई. सऊदी अरब की सेना ने मिसाइल को तो हवा में ही नष्ट कर दिया लेकिन उसके जो विस्फोटक टुकड़े जमीन पर गिरे, उन्होंने मिस्र के एक नागरिक की जान ले ली और दो अन्य लोग घायल हुए.

यमन के हूथी विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि किंग खालिद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा उनका निशाना था और इसके लिए उन्होंने बुर्कान एच2 नाम की मिसाइल का इस्तेमाल किया. संगठन ने यह भी कहा कि उसने दक्षिणी शहरों अब्हा, जिजान और नजरान के हवाई अड्डों को भी निशाना बनाया था.

सऊदी अरब के नेतृत्व वाले अरब गठबंधन के प्रवक्ता तुर्की अल-मल्की ने कहा कि तीन मिसाइलें रियाद, एक असीर प्रांत के खामीस मुशैत, एक अन्य नजरान और दो जिजान की ओर निशाना बनाकर दागी गई थीं. उन्होंने इस हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार बताते हुए कहा, "ईरान द्वारा समर्थित हूथी समूह के इस आक्रामक और बिना सोचे समझे उठाए गए कदम से साबित होता है कि ईरानी सरकार सशस्त्र हूथी समूह को समर्थन कर रही है." उन्होंने कहा कि सऊदी अरब के शहरों पर मिसाइल से किए गए इस तरह के हमले "गंभीर गतिविधि" हैं. 

स्थानीय चैनल अल अरेबिया ने हमले की फुटेज दिखाई है जिसमें सऊदी अरब की मिसाइलों को हूथी मिसाइलों के जवाब में आसमान में छोड़ते हुए देखा जा सकता है.

रविवार को हूथी पर सऊदी अरब द्वारा शुरू की गई जंग के तीन साल पूरे हुए. मार्च 2015 में शुरू हुए इस संघर्ष में अब तक यमन के दस हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. नवंबर 2017 से हूथी विद्रोही सऊदी पर कई मिसाइल हमले कर चुके हैं. हालांकि सऊदी अरब इन सभी मिसाइलों को नष्ट करने में कामयाब रहा है. हूथी नेता, अब्देलमलिक अल हूती ने रविवार को दिए भाषण में कहा कि उनके लड़ाके सऊदी गठबंधन के खिलाफ और "कुर्बानियां" देने के लिए तैयार हैं.

आईबी/ओएसजे (डीपीए, रॉयटर्स)