1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सउदी अरब विदेशी नागरिकों को नौकरियों को सीमित करेगा

Priya Esselborn३१ मई २०११

सउदी अरब जल्द ही अपने देश में काम कर रहे विदेशियों की संख्या को छह साल तक सीमित कर सकता है. सरकार के प्रस्तावित श्रम बाजार सुधार कार्यक्रम से वहां काम कर रहे लाखों भारतीय नागरिकों पर इसका प्रभाव पड़ सकता है.

https://p.dw.com/p/11R5K
तस्वीर: dapd

सउ दी अरब के श्रम मंत्री आदेल अल फकीह ने कहा कि जो कंपनियां विदेशों से लोगों को नियुक्त कर रही हैं, उन्हें पांच महीनों का वक्त दिया जाएगा जिसके अंदर वे कानूनों को कार्यान्वित कर सकेंगे.सउदी अरब में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल के अंत तक 20 लाख भारतीय नागरिक काम कर रहे होंगे. सरकार इस संख्या को सीमित रखना चाहती है.

अल फकीह के मुताबिक इस कानून से रोजगार वीजा के काले बाजार को भी नियंत्रण में लाया जा सकेगा. अल फकीह का कहना है कि इससे काले बाजार को 99 प्रतिशत कम किया जा सकता है. मंत्रालय इन सुधारों के साथ आगे बढ़ रही है और इसे सख्ती से लिया जाएगा. इन सुधारों से सउदी अरब के नागरिकों को आसानी से नौकरियां मिल सकेंगी.

खाड़ी देशों ने विदेशी नागरिकों के आने से अपने नागरिकों में बढ़ती बेरोजगारी का मुद्दा अकसर उठाया है लेकिन अब तक किसी भी तरह के सुधार नहीं लाए गए.

रिपोर्टः पीटीआई/एमजी

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी