1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

संयुक्त आंध्र के लिए बंद, आम जनजीवन ठप

४ जनवरी २०१०

आंध्र प्रदेश के ग़ैर तेलंगाना इलाक़ों में बंद से आम जनजीवन ठप हो गया है. यह बंद संयुक्त आंध्र प्रदेश के लिए मुहिम चला रही ऑल पार्टी जॉइंट एक्शन कमेटी(जेएसी) ने बुलाया है. तेलंगाना मुद्दे पर केंद्र की सर्वदलीय बैठक कल.

https://p.dw.com/p/LJTl
तस्वीर: AP

समख्य आंध्र प्रदेश जेएसी के संयोजक प्रोफ़ेसर सैम्युएल ने बताया, "हमने केंद्र सरकार को यह संदेश देने के लिए बंद बुलाया है कि ज़्यादातर लोग संयुक्त आंध्र प्रदेश चाहते हैं." आंध्र का विभाजन कर अलग तेलंगाना राज्य बनाने के विरोध में बुलाए गए बंद के दौरान स्कूल, कॉलेज और दूसरे व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे.

आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने एहतियात के तौर पर तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा क्षेत्रों के लिए अपनी सभी बस सेवाएं निलंबित कर दीं. चित्तूर ज़िले में सिर्फ़ तिरुपति मंदिर के लिए जाने वाली बस सेवा जारी है.

विजयवाड़ा में पूर्व मेयर मल्लिका बेगम और अन्य नेताओं को उस वक़्त हिरासत में ले लिया गया, जब उन्होंने विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की. उधर तेलुगु देशम पार्टी के विधायक डी उमामहेश्वरा राव ने कहा, "हम केंद्र सरकार को चेतावनी देते हैं कि उन्हें जल्दबाज़ी में कोई घोषणा नहीं करनी चाहिए. हम संयुक्त आंध्र प्रदेश के समर्थन में अपनी अगली बैठक हैदराबाद में भी करेंगे."

जेएसी ने मंगलवार को तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में "रेल रोको" अभियान की भी अपील की है. मंगलवार को ही केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश की सभी पार्टियों की एक बैठक बुलाई है जिसमें तेलंगाना के मुद्दे पर विचार होना है.

उधर अलग तेलंगाना के समर्थन में काम कर रही तेलंगाना जेएसी ने तेलंगाना इलाक़े में मंगलवार को रेल और रास्ता रोकने की अपील की है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार