1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

संगकारा की टीम को जुर्माना

२५ मार्च २०१०

आईपीएल 3 में सबसे नीचे की टीम बन चुकी पंजाब की किंग्स एलेवन को सिर्फ़ हार पर हार नहीं झेलनी पड़ रही है. जुर्माना भी देना पड़ रहा है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ़ धीमी गति से ओवर करने पर उस पर दोबारा जुर्माना ठोंका गया है.

https://p.dw.com/p/MbqR
हारी संगकारा की टीमतस्वीर: AP

राजस्थान रॉयल्स और किंग्स एलेवन के बीच खेले गए मैच के बाद तय पाया गया कि मोहाली ने बॉलिंग के दौरान एक ओवर का वक्त खराब किया. मोहाली ने इस साल के आईपीएल में दूसरी बार धीमी गति से ओवर फेंके. इसलिए कप्तान कुमार संगकारा पर 40,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना हुआ, जबकि दूसरे सभी खिलाड़ियों को 10,000 डॉलर (प्रत्येक) देने होंगे.

प्रीति जिन्टा की टीम बुधवार की शाम शेन वॉर्न की राजस्थान रॉयल्स से मुकाबला हार चुकी है और आईपीएल 3 में सबसे नीचे की टीम बन गई है. पांच में से चार मैच हारने के बाद टीम के कप्तान कुमार संगकारा ने बल्लेबाजों को सीधे सीधे दोषी ठहराया.

संगकारा ने कहा कि मध्यक्रम के बैट्समैन ने "आत्महत्या करने जैसी बैटिंग" की, जिसकी वजह से वह मैच नहीं जीत पाए. जयपुर की टीम ने यह मैच 31 रन से जीता. 184 रन का पीछा कर रही टीम एक वक्त अच्छी स्थिति में थी और 11 ओवर में दो विकेट पर 107 रन बन गए थे. लेकिन इसके बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हुआ और पूरी टीम 19.1 ओवर में 152 रन पर आउट हो गई.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः उ भट्टाचार्य