1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्वेता तिवारी ने जीता बिग बॉस 4

९ जनवरी २०११

टेलीविजन कलाकार श्वेता तिवारी ने बिग बॉस 4 जीत लिया है. डॉली बिंद्रा और महाबलि खली को पछाड़ते हुए श्वेता ने एक करोड़ के इनाम वाली इस प्रतियोगिता को अपने नाम किया. वह 14 हफ्तों तक समाज से कट कर बिग बॉस के घर में रहीं.

https://p.dw.com/p/zvJG
तस्वीर: AP

बिग बॉस के घर में रहते हुए श्वेता लगातार फेवरिट उम्मीदवारों में गिनी जाती रहीं. लेकिन कई प्रतियोगियों का मानना था कि वह कई बार कूटनीतिक तरीकों से अपना फायदा निकाल लेती थीं.

बिग बॉस की वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक आखिर में चार उम्मीदवार बचे, जिनमें श्वेता तिवारी के अलावा अश्मित पटेल, डॉली बिंद्रा और डब्लूडब्लूई के लड़ाका खली शामिल थे. अंतिम फैसला दर्शकों के वोट से हुआ, जिसमें श्वेता ने बाजी मार ली. दूसरे नंबर पर खली रहे. तीसरे पर अश्मित पटेल.

मुकाबला जीतने के बाद श्वेता ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं. मुझे तो यकीन ही नहीं था कि मैं जीत भी सकती हूं." इलाहाबाद में पैदा हुईं 31 साल की श्वेता तिवारी तलाकशुदा हैं और उनकी एक बेटी है. श्वेता का कहना है कि उन्हें जो एक करोड़ रुपये की रकम मिलेगी, वह अपनी बच्ची पर खर्च करेंगी.

बिग बॉस की शुरुआत 14 प्रतियोगियों के साथ हुई थी, जिसमें कुख्यात चोर बंटी भी शामिल था. बाद में दो लोगों को वाइल्ड कार्ड इंट्री मिली, जबकि हॉलीवुड की पामेला एंडरसन भी कुछ दिनों तक बिग बॉस के घर में रहीं.

यहां पाकिस्तान की प्रतियोगी वीना मलिक के शामिल होने पर भी खासा बवाल पैदा हुआ और एक बार को शो अदालती चक्करों में भी फंस गया. लगने लगा जैसे पूरा होने से पहले ही इसे बंद करना पड़ेगा लेकिन सलमान खान की मेजबानी वाले शो ने अपना कार्यकाल पूरा किया और इस दौरान जबरदस्त लोकप्रिय भी रहा. इससे पहले के बिग बॉस में राहुल रॉय, आशुतोष कौशिक और विंदू दारा सिंह विजेता रह चुके हैं. यह पहला मौका है, जब किसी महिला ने खिताब जीता है.

श्वेता तिवारी मुख्य रूप से टेलीविजन सीरियल कसौटी जिंदगी की से चर्चा में आईं, जिसमें उन्होंने प्रेरणा का किरदार निभाया है. वैसे वह हाल के दिनों में जम कर भोजपुरी फिल्में भी कर रही हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें