1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रीलंका में राष्ट्रपति राजपक्षे फिर चुने गए

२७ जनवरी २०१०

श्रीलंका मे मौजूदा राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे फिर एक बार चुन लिए गए हैं. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए ज़रूरी 50 प्रतिशत वोट हासिल कर लिए हैं. उधर विपक्षी उम्मीदवार फ़ोन्सेका ने अपनी सुरक्षा को ख़तरा बताया है.

https://p.dw.com/p/LheN
फिर जीते!तस्वीर: AP

राष्ट्रपति कार्यालय के सूत्रों ने बताया है कि 64 वर्षीय राजपक्षे को 58.8 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं. वहीं विपक्ष के साझा उम्मीदवार फोन्सेका को 41 प्रतिशत वोट मिले हैं. सूत्रों ने पीटीआई को बताया, "महामहिम राष्ट्रपति हर तरह से जीत गए हैं क्योंकि चुनाव में विजय के लिए बस 50 प्रतिशत वोट चाहिए."

छिटपुट हिंसा के बीच सोमवार को श्रीलंका में 70 से 80 फ़ीसदी मतदान हुआ. श्रीलंका में एक करोड़ चालीस लाख मतदाता हैं. राजधानी कोलंबो में राष्ट्रपति राजपक्षे को बढ़त के समाचार के साथ ही उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर फैल गई. श्रीलंका के चुनाव नियमों के अनुसार यदि कोई भी उम्मीदवार 50 फ़ीसदी मत हासिल नहीं करता तो दूसरे और तीसरी वरीयता के मत जीत में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं.

जनरल की चिंता

इससे पहले पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल सरथ फ़ोन्सेका और अन्य उम्मीदवारों के होटल के बाहर भारी संख्या में सैनिक तैनाती कारण फ़ोनसेका ने अंदेशा जताया है कि श्रीलंका की सेना उन्हें गिरफ़्तार करना चाहती है. सेना के प्रवक्ता ने इसका खंडन किया है.

Sarath Fonseka
सरथ फ़ोन्सेकातस्वीर: AP

समाचार एजेंसी एएफ़पी ने श्रीलंकाई सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर उदय नयनक्कारा के हवाले से कहा है कि सेना से भागे हुए कुछ लोगों के इस होटल में छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद होटल के बाहर सैनिकों को तैनात किया गया है. होटल में जनरल फ़ोन्सेका के अलावा विपक्षी नेता व पूर्व प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे और अन्य नेता ठहरे हुए हैं.

उधर रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने फ़ोन्सेका के हवाले से लिखा है कि "इन लोगों ने हमारे होटल को घेर लिया है और वह मेरे सुरक्षाकर्मियों को धमका रहे हैं." चुनावी प्रचार के आख़िरी समय में फ़ोन्सेका ने कहा था कि उन्हें अंदेशा है कि अगर वह चुनाव जीत जाते हैं तो या तो वोट सील कर दिए जाएंगे या फिर उन्हें गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.

बुधवार को मतगणना के दौरान श्रीलंका के गम्पोला शहर में एक ग्रेनेड हमले में दो लोगों की मौत हो गई.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः ए कुमार