1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रीनगर एयरपोर्ट के पास आतंकवादी हमले में4 की मौत

३ अक्टूबर २०१७

भारतीय प्रांत जम्मू और कश्मीर में मंगलवार सुबह अर्धसैनिक बलों के एक कैंप पर आतंकवादियों के हमले में तीन संदिग्ध आतंकवादी और सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी की मौत हो गयी. तीन सैनिक इस हमले में घायल भी हुए हैं.

https://p.dw.com/p/2l8f1
Indien Kaschmir Turisten warten auf Wiederöffnung des Flughafens in Srinagar
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D. Ismail

हमला श्रीनगर के एयरपोर्ट के बाहर अर्धसैनिक बलों के भारी सुरक्षा वाले कैंप पर हुआ. हमलावरों ने हथगोले फेंके और स्वचालित हथियारों से फायरिंग की. जवाब में सैनिकों ने भी फायरिंग शुरू कर दी. जम्मू कश्मीर पुलिस के प्रमुख एस पी वैद ने बताया, "आतंकवादियों ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास सीमा सुरक्षा बल के कैंप पर आत्मघाती हमला किया था "

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमला करने वाले तीनों संदिग्ध आतंकवादी मारे गये हैं. सीमा सुरक्षा बल के  एक अधिकारी की भी इस हमले में मौत हुई है.  

एक पुलिस अधिकारी ने अपना नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि सेना की वर्दी पहने आतंकवादी सुरक्षा बलों को झांसा देकर कैंप के भीतर एक इमारत में घुस आये और फिर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने उस इमारत को घेर लिया जहां हमलावर छुपे हुए थे.

अर्धसैनिक बलों के इस कैंप में भारत के सीमा सुरक्षा बल की एक बटालियन रहती है. एयरपोर्ट और इस कैंप के बीच में कांटेदार तारों का घेरा है. कैंप पहले संदिग्ध आतंकवादियों और उनके समर्थकों से पूछताछ के केंद्र के रूप में इस्तेमाल होता था और यहां कथित रूप से उन्हें प्रताड़ित भी किया जाता था.

Indische Soldaten in Kashmir
तस्वीर: AFP/Getty Images

अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट चारों तरफ से सेना और अर्धसैनिक बलों के कैंप से घिरा है और सुरक्षित है. हालांकि हमले के बाद चार घंटों के लिए एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही समेत तमाम गतिविधियां रोक दी गयीं. सुबह दिल्ली के लिए एक उड़ान को रद्द किया गया जबकि तीन दूसरी उड़ानें इस घटना की वजह से लेट हुईं. दोपहर बाद एयरपोर्ट पर कामकाज सामान्य रूप से बहाल हो गया.

आस पास के इलाके में रहने वालों का कहना है कि उन्हें सुबह सुबह कई धमाकों की आवाज सुनाई दी और गोलियों की आवाज लंबे समय तक रुक रुक कर आती रही. रणनीतिक रूप से अहम होने के साथ ही सुरक्षित माने जाने वाले इस इलाके में वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों और राजनेताओं के घर हैं. एनआर/एमजे (एपी, एएफपी)