1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रीदेवी को आखिरी विदाई देने की तैयारी करता मुंबई

२६ फ़रवरी २०१८

अंतिम संस्कार के लिए श्रीदेवी का शरीर मुंबई लाया जा रहा है. दुबई में होटल के बाथरूम में श्रीदेवी की मौत हुई. उन्हें दिल का दौरा पड़ा.

https://p.dw.com/p/2tKAy
Bollywood-Schauspielerin Sridevi Kapoor
तस्वीर: Getty Images/J. Gundu

दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर के साथ डिनर पर बाहर जाने के लिए दुबई के एक होटल के कमरे में तैयार हो रही थीं और उसके कुछ ही समय बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिससे उनका अचानक निधन हो गया. परिवार के एक करीबी सूत्र ने 'खलीज टाइम्स' को बताया, बोनी मुंबई से शाम करीब 5.30 बजे जुमेरा एमिरेट्स टॉवर्स होटल में श्रीदेवी के कमरे में उन्हें डिनर डेट के लिए सरप्राइज देने पहुंचे थे.

बोनी ने उन्हें जगाया और दोनों ने करीब 15 मिनट तक बात की. इसके बाद श्रीदेवी बाथरूम में गईं. 15 मिनट बीत जाने के बाद जब श्रीदेवी बाहर नहीं आईं तो बोनी ने दरवाजा खटखटाया. सूत्र के अनुसार, जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो बोनी ने ताकत लगाकार दरवाजा खोला और देखा कि श्रीदेवी पानी से भरे बाथटब में बेहोश पड़ी हैं.

Bollywood-Schauspielerin Sridevi Kapoor
दुबई में हुआ निधनतस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Mahesh Kuamr

उन्होंने कहा, "बोनी ने उन्हें उठाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठीं तो उन्होंने अपने एक मित्र को बुलाया। उसके बाद उन्होंने करीब 9 बजे पुलिस को सूचना दी."

पुलिस और चिकित्सक कमरे में पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने 54 साल की श्रीदेवी को मृत घोषित कर दिया. श्रीदेवी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जनरल डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन ले जाया गया. पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया रविवार शाम को पूरी हो गई और शव को सोमवार को एक निजी विमान से मुंबई वापस लाए जाने की उम्मीद है.

श्रीदेवी, बोनी और उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर अपने भतीजे अभिनेता मोहित मारवाह की शादी का जश्न मनाने के लिए पिछले सप्ताह रास अल खैमाह गए थे. बोनी शादी के बाद मुंबई वापस लौट आए थे, लेकिन फिर वह अपनी पत्नी को सरप्राइज देने के लिए दोबारा दुबई पहुंचे थे.

आईएनएस/ओएसजे