1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शॉन पेन और केट विन्सलेट सबसे उम्दा

२३ फ़रवरी २००९

ऑस्कर पुरस्कारों में ब्रिटेन की केट विन्सलेट और अमेरिका के शॉन पेन को इस साल बेहतरीन अदाकार चुना गया. इन्हें बेहतरीन अदाकारों का ऑस्कर मिला, जबकि हीथ लेजर को मरणोपरांत ऑस्कर मिला.

https://p.dw.com/p/GzZp
ऑस्कर ट्रॉफ़ी के साथ केट विन्सलेट, शॉन पेन और पेनेलोप क्रूज़तस्वीर: AP

भारतीय कहानी पर बनी फ़िल्म ''स्लमडॉग मिलेनियर'' को भले ही 8 ऑस्कर पुरस्कारों से नवाज़ा गया हो लेकिन अभिनय के क्षेत्र में उसे कोई कामयाबी नहीं मिल पाई. इस क्षेत्र में तो मंझे हुए कलाकारों ने ही बाज़ी मारी.

छह बार ऑस्कर के लिए नामांकित होने वाली केट विन्सलेट को आख़िरकार दुनिया का सबसे बड़ा फ़िल्म पुरस्कार मिल ही गया. नाज़ी इतिहास से जुड़ी कहानी पर बनी फ़िल्म ''द रीडर'' में अभिनय के लिए विन्सलेट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया. फ़िल्म की कहानी एक प्रौढ़ महिला के आस पास थिरकती है, जिसे एक किशोर के साथ प्रेम हो जाता है. कहानी के पीछे नाज़ी अत्याचारों और यातना से जुड़ी दूसरी कहानी भी चलती है. 33 साल की विन्सलेट ने प्रौढ़ महिला का रोल बख़ूबी निभाया है. फ़िल्म जर्मनी के लेखक बर्नहार्ड श्लिंक के उपन्यास पर बनी है.

पुरस्कार जीतने के बाद जज़्बाती हो उठीं विन्सलेट ने कहा कि उन्हें बचपन से ही इस दिन के ख़्वाब आते थे और उन्होंने इस मौक़े पर कुछ बोलने की तैयारी तब कर ली थी, जब वह सिर्फ़ आठ साल की थीं. उन्होंने कहा, ''मैं अगर यह कहूंगी कि मैंने इस स्पीच की तैयारी नहीं की थी, तो मैं झूठ बोलूंगी. मुझे लगता है कि मैं आठ साल की थी, तभी बाथरूम के आइने में देख कर मैं ऐसा करती थी.''

पिछले दशक में ''टाइटैनिक'' फ़िल्म के ज़रिए विन्सलेट ने हॉलिवुड में धमाके के साथ क़दम रखा था. बाद में प्रयोगवादी फ़िल्मों के ज़रिए उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई और उनकी गिनती शानदार अभिनेत्रियों में होने लगी. इस बार सह अभिनेत्री का ऑस्कर स्पेनिश अदाकारा पेनेलोप क्रूज़ को ''विकी क्रिस्टीना बार्सेलोना'' के लिए दिया गया है.

दूसरी तरफ़ शॉन पेन को फ़िल्म ''मिल्क'' के लिए बेहतरीन अभिनेता चुना गया. कहानी अमेरिका के हार्वे मिल्क नाम के राजनेता की ज़िन्दगी पर आधारित है, जिन्होंने समलैंगिक अधिकारों पर काम किया था. ''मिल्क'' ने कई पुरस्कार जीते हैं और इसके साथ ही पेन भी ख़ूब चर्चा में हैं.

ऑस्ट्रेलिया के अभिनेता हीथ लेजर को मरणोपरांत ऑस्कर पुरस्कार से नवाज़ा गया. उन्होंने ''द डार्क नाइट'' में जोकर का शानदार किरदार निभाया था. हालांकि पिछले साल उनकी अपने घर पर ही मौत हो गई थी. ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता को मिला यह ऑस्कर फ़िलहाल अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट ऐंड साइंस में रखा जाएगा और जब माटिल्डा 18 साल की होगी, तो यह उसे सुपुर्द कर दिया जाएगा.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी