1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शेयर बाज़ार में लौट रही है मुस्कान

२४ अप्रैल २००९

मंदी की मार के बीच भारतीय शेयर बाज़ार छह महीने बाद 11,329 पर पहुंचकर बंद हुआ. इस बीच एक प्रतिषिठित अंतरराष्ट्रीय वित्तीय फर्म ने कहा है कि अगर भारत में कोई ठिकाऊ सरकार बनी तो मंदी भी जल्द बेअसर होने लगेगी.

https://p.dw.com/p/Hdlg
दोबारा ऊपर चढने लगा है भारतीय शेयर बाज़ारतस्वीर: AP

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाज़ार ज़ोरदार बढ़त के साथ 11,329 पर बंद हुआ. हफ्ते के आखि़री कारोबारी दिन सेंसेक्स 194 अंक चढ़ा. शेयर बाज़ार इतने ऊंचे स्तर तक छह महीने बाद पहुंचा है.

Indien Wirtschaft Börse Kurssturz in Bombay
डूबा हुआ पैसा वापस मिलने की आसतस्वीर: AP

शुक्रवार को निफ्टी में भी 57 अंक की तेज़ी आई और दिन का कारोबार ख़त्म होने पर निफ्टी 3480.75 पर बंद हुआ. वैसे, भारतीय शेयर बाज़ार बीते कुछ हफ्तों से कुछ हद तक स्थिर होता दिखाई पड़ रहा है.

गुरुवार को यूरोप के बाज़ारों में ख़ासी मज़बूती देखी गई. जिसे मुंबई शेयर बाज़ार में आई तेज़ी से जोड़कर देखा जा रहा है. शेयर दलालों का कहना है कि कई कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे आने वाले हैं और बेहतर मुनाफे की उम्मीद में लोग इन कंपनियों के शेयर ख़रीद भी रहे हैं.

Indien Parlament in New Delhi
स्थाई सरकार रोक सकती हैं मंदी की मारतस्वीर: AP

इससे पहले मंगलवार को ही भारतीय रिर्जव बैंक के ब्याज़ दर में कटौती करने के एलान किया था. रिजर्व बैंक के एलान के बाद शुक्रवार को बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में सबसे ज़्यादा चमक देखी गई.

इस बीच, जानी मानी ग्लोबल फाइनैंशियल फर्म गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि भारत में अगर आम चुनावों के बाद टिकाऊ सरकार आती है, तो इस साल अक्टूबर से ही मंदी के चलते प्रभावित हुई भारतीय अर्थव्यस्था पटरी पर आने लगेगी.
गोल्डमैन सैक्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ''इस बात के पुख्ता संकेत हैं कि अगर चुनावों के बाद स्थाई सरकार आती है, तो भारतीय बाज़ार की अंदरुनी मज़बूती और विदेशों से मिलने वाले अच्छे रुझानों से देश की अर्थव्यस्था इस वित्तीय वर्ष की दूसरी छमाही में ही पटरी पर आ जाएगी.''


रिपोर्ट- एजेंसियां, ओ सिंह

संपादन- ए कुमार