1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शुरू हुआ फुटबॉल का महामेला

९ जून २०१२

भव्य रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुक्रवार को पोलैंड की राजधानी वारसा में यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप शुरू हुई. पोलैंड और ग्रीस का उद्घाटन मैच 1-1 से बराबर रहा तो दूसरे मैच मैच में रूस ने चेक गणतंत्र को 4-1 से हराया.

https://p.dw.com/p/15BE0
तस्वीर: Reuters

पश्चिमी पोलैंड के व्रॉत्सवाफ में हुए मैच में एलन जागोयेव ने दो गोल किए जबकि रोमन शिरोकोव और रोमन पाव्ल्युचेंको ने एक एक गोल किया. चेक रिपब्लिक के लिए एकमात्र गोल वात्सलाव पिलार ने किया. शुरू के पंद्रह मिनटों में सारा खेल रूस की साइड में होता रहा है. उसके बाद रूसी खिलाड़ी दो बार बॉल लेकर चेक गोलपोस्ट के करीब गए और दूसरे प्रयास में जागायेव ने पहला गोल दागकर रूस को 1-0 की बढ़त दिला दी. दस मिनट बाद मैच के 24वें मिनट में शिरोकोव ने दूसरा गोल कर रूस की जीत का संकेत दे दिया. पहला हाफ रूस के दबदबे में हुआ.

जबरदस्त खेल

जब खेल विशेषज्ञ रूस की जीत को पक्का मानकर चेक टीम को ताकत अगले मैच के लिए बचाने की सलाह दे रहे थे, ब्रेक में टीम के कोच खिलाड़ियों को आक्रामक खेल खेलने की सलाह दे रहे थे. दूसरे हाफ का खेल आतिशी रहा. पिलार ने 52वें मिनट में गोल कर चेक गणतंत्र के लिए उम्मीदें जगाई. चेक टीम ने रूस के अपेक्षाकृत बूढ़े खिलाड़ियों को खूब दौड़ाया, लेकिन रूस के अच्छे गोलची और मजबूत रक्षा पंक्ति को भेदकर कोई गोल नहीं कर पाए. रूस पर लगातार दबाव बना रहा. खेल खत्म होने से 11 मिनट पहले जागायेव ने एक और गोल कर इस दबाव को तोड़ा और बदले गए पाव्ल्युचेंको ने 82वें मिनट में एक और गोल कर शानदार जीत को पूरा कर दिया.

Fussball Russland Tschechien Breslau UEFA EURO 2012
सिर्फ एक गोल कर सका चेक गणतंत्रतस्वीर: Reuters

इसके पहले वॉरसा में हुए पहले मैच में ग्रीस ने अप्रत्याशित टीम होने की अपनी छवि बनाए रखी और पोलैंड को अपने मैदान पर जीत का स्वाद नहीं चखने दिया. राष्ट्रीय स्टेडियम में लगभग एक लाख लोगों के सामने जर्मन क्लब डॉर्टमुंड में खेलने वाले रोबर्ट लेवांडोव्स्की ने 17वें मिनट में ही गोल कर पोलैंड को बढ़त दे दी. लेकिन मेजबान पोलैंड इस बढ़त को कायम नहीं रख पाया. दिमित्रीस सालपिंगिदिस ने 51वें मिनट में बराबरी का गोल कर दिया. मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा और मेजबान एक बार फिर जीत से वंचित रहा. पिछली बार बारह साल पहले मेजबान बेल्जियम ने उद्घाटन मैच जीता था.

टूर्नामेंट के पहले ही मैच में दो दो खिलाड़ियों को लाल कार्ड दिखाया गया. स्पेनी रेफरी कारलोस वेलास्को ने पहले 44 वें मिनट में ग्रीस को सोकराटिस को पीला-लाल कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर किया. तो दूसरे हाफ में 69वें मिनट में सालपिंगिदिस को रोकने के चक्कर में पोलैंड के गोली वोइचेख श्चेस्नी को रेड कार्ड दिखा दिया गया. इसकी वजह से मिले पेनल्टी का फायदा ग्रीस नहीं उठा पाया. श्चेस्नी की जगह पर आए गोली चेमिस्वाफ टिटॉयन ने गियोर्गियोस कारागूनिस के स्ट्राइक को रोक लिया. 2004 में पहले मैच में पुर्तगाल पर 2-1 की जीत के साथ ग्रीस के यूरोपीय चैंपियन बनने की नींव डाली थी.

जर्मनी का मैच

शनिवार को यूक्रेन के लवीव में जर्मनी का मुकाबला पुर्तगाल से है. जर्मन टीम मुकाबले के एक दिन पहले ही वहां पहुंच गई है. शुक्रवार को योआखिम लोएव की टीम ग्दांस्क से चार्टर प्लेन में करीब 600 किलोमीटर दूर लवीव पहुंची. सारे खिलाड़ी स्वस्थ हैं, इसलिए कोच लोएव को अपने पहले मैच के लिए खिलाड़ियों के चुनाव में कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने कहा, "फिलहाल स्वास्थ्य की कोई समस्या नहीं है. हमारे लिए इंतजार का वक्त खत्म हो रहा है."

Fussball Deutsche Nationalmannschaft Training Lemberg UEFA EURO 2012
जर्मनी का मैच आजतस्वीर: Reuters

जर्मनी को इस टूर्नामेंट का फेवरिट माना जा रहा है. पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो जर्मनी को मुश्किल प्रतिद्वंद्वी मानते हैं, जिसे हराना आसान नहीं है. उन्होंने कहा, "जर्मनी यूरो जीत चुका है. उनके पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं, वे फेवरिट हैं." इसके विपरीत पुर्तगाल के कोच पाउलो बेंटो ने कहा है कि उनकी टीम पहले मिनट से तीन अंक पाने की कोशिश करेगी. जर्मनी ने पिछली बार 16 साल पहले इंग्लैंड में टूर्नामेंट जीता था. ग्रुप बी में उसके और पुर्तगाल के अलावा नीदरलैंड्स और डेनमार्क हैं. उनका पहला मैच आज चारकीव में होगा.

यूक्रेन में भी मस्त माहौल

यूक्रेन में टूर्नामेंट के पहले मैच आज हो रहे हैं. लेकिन पोलैंड के साथ यूरोपीय चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहे यूक्रेन में भी हजारों फुटबॉल फैंस ने शुक्रवार को टूर्नामेंट की शुरुआत का जश्न मनाया. राजधानी कीव में बनाए गए फैन जोन में स्थानीय लोगों के अलावा जर्मनी, स्वीडन, रूस और नीदरलैंड्स के हाजारों समर्थकों ने बड़े स्क्रीन पर उद्घाटन समारोह और मैच देखा.

कीव के ओलंपिक स्टेडियम में पहली जुलाई को टूर्नामेंट का फाइनल होगा. वहां शहर की मुख्य सड़क क्रिएस्चातिक से आजादी चौक तक 51,000 वर्ग मीटर बड़ा फैन जोन बनाया है. आठ लेन वाली सड़क बंद कर दी गई है और उसके दोनों ओर कॉफी हाउस और सोवेनियर की दुकानों के अलावा सात बड़े स्क्रीन लगाए गए हैं और शो के लिए एक विशाल मंच बनाया गया है.

रिपोर्ट: महेश झा (डीपीए)

संपादन: ओंकार सिंह जनौटी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी